आकाशवाणी नई दिल्ली समाचार

मुख्य समाचार

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने जयपुर में केन्द्रीय पेट्रो-रसायन इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संस्थान का वर्चुअली उद्घाटन किया।
  • प्रधानमंत्री ने कहा –  देश के स्वास्थ्य क्षेत्र में बदलाव लाने के लिए केन्‍द्र ने नया दृष्टिकोण और नई स्वास्थ्य नीति अपनाई है।
  • प्रधानमंत्री ने देशभर में एम्स अस्पताल खोले जाने की आवश्यकता पर बल दिया।
  • श्री नरेंद्र मोदी कल नई दिल्ली में स्वच्छ भारत अभियान – शहरी और अटल मिशन कायाकल्प तथा शहरी परिवर्तन के लिए दूसरे चरण का शुभारंभ करेंगे।
  • पश्चिम बंगाल की तीन और ओडिशा की एक विधानसभा सीट पर चुनाव के लिए मतदान जारी।
  • राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 88 करोड़ 34 लाख से अधिक कोविड रोधी टीके लगाए गए। स्‍वस्‍थ होने की दर 97 दशमलव आठ-पांच प्रतिशत हुई।
  • नीति आयोग के सदस्‍य डॉक्‍टर वी के पॉल ने कहा – सावधानी के साथ त्‍योहारों का आयोजन कोविड की रोकथाम में अहम भूमिका निभाएगा।
  • और, आईपीएल क्रिकेट में आज शाम साढे सात बजे शारजाह में सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से ।

————————————–

देशभर में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए सरकारी केन्द्रों में निःशुल्क कोविड टीकाकरण अभियान जारी है। युवाओं से आग्रह है कि टीका जरूर लगवाएं और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करें। जब तक आवश्‍यक न हो, घर से बाहर न निकलें और सुरक्षा के तीन सरल उपायों का पालन करें।

·  मास्क लगाएं

·  दो गज की सुरक्षित दूरी बनाए रखें

·  हाथ और चेहरा साफ रखें

कोविड संबंधी जानकारी और मार्गदर्शन के लिए राष्ट्रीय हेल्पलाइन नम्बर 011 – 2 3 9 7 8 0 4 6 और 1 0 7 5 पर संपर्क करें। और अब समाचार विस्तार से —

————————————–

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केन्‍द्र ने स्‍वास्‍थ्‍य के क्षेत्र में बदलाव के लिए एक राष्ट्रीय दृष्टिकोण अपनाया है और नई स्वास्थ्य नीति पर काम किया है। उन्होंने कहा कि लोगों के कल्‍याण और स्वास्थ्य के क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वच्छ भारत अभियान, आयुष्मान भारत योजना और आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन जैसे कई कदम उठाए गए हैं।

तीन-चार दिन पहले शुरू हुआ आयुष्‍मान भारत डिजीटल मिशन देश के कोने-कोने तक स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं को पहुंचाने में बहुत मदद करेगा। अच्‍छे अस्‍पताल, टेस्‍टिंग लैब, फार्मेसी, डॉक्‍टरों से अप्‍वाइंटमेंट सभी एक क्लिक पर होगा। इससे मरीजों को अपना हेल्‍थ रिकार्ड संभाल कर रखने की भी एक सुविधा मिल जायेगी।

श्री मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जयपुर में केन्द्रीय पेट्रो-रसायन इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संस्थान-सिपेट का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि नया पैट्रो रसायन प्रौद्योगिकी संस्‍थान से लाखों नौजवान जुडेंगे और उनके लिए नई संभावनाएं बनेंगी। 

श्री मोदी ने राजस्थान के बांसवाड़ा, सिरोही, हनुमानगढ़ और दौसा जिले में चार चिकित्सा महाविद्यालयों की आधारशिला भी रखी।  इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा –

साल 2014 के बाद से राजस्‍थान में 23 नये मेडिकल कॉलेजों के लिए केन्‍द्र सरकार ने स्‍वीकृति दी थी। इनमें से सात मेडिकल कॉलेज काम करना शुरू कर चुके हैं और आज बांसवाडा, सिरोही, हनुमान गढ़ और दौसा में नये मेडिकल कॉलेज की शुरूआत हुई है। मुझे विश्‍वास है इन नये मेडिकल कॉलेज का निर्माण राज्‍य सरकार के सहयोग से समय पर पूरा होगा।

प्रधानमंत्री ने  देशभर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान-एम्‍स अस्‍पताल खोले जाने की जरूरत पर बल दिया। उन्‍होंने कहा कि इस समय इनकी संख्‍या छह से बढकर 22 से अधिक हो गई है। श्री मोदी ने कहा कि 170 नये चिकित्‍सा महाविद्यालय खोले गये हैं और एक सौ नये महाविद्यालय स्‍थापित करने पर काम चल रहा है। स्‍नातक और स्‍नातकोत्‍तर चिकित्‍सा शिक्षा की सीटें बढकर 58 हजार हो गई हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कोविड महामारी ने कई चुनौतियां खडी की हैं और बहुत से सबक सिखाये हैं। उन्‍होंने कहा कि अलग अलग देशों ने अपने-अपने तरीके से इस समस्‍या से छुटकारा पाया है।

केन्‍द्र सरकार के सबको वैक्‍सीन मुफ्त वैक्‍सीन अभियान की सफलता इसी का प्रतिबिंब है। आज भारत में कोरोना वैक्‍सीन की 88 करोड़ एटी-एट करोड़ से अधिक डोज लग चुकी हैं। राजस्‍थान में भी पांच करोड़ से अधिक वैक्‍सीन डोज लग चुकी हैं। हजारों सेंटर्स पर हमारे डॉक्‍टर्स, नर्सिज़, मेडिकल स्‍टॉफ लगातार वैक्‍सीनेशन करने में जुटे हैं। मेडिकल के क्षेत्र में देश का ये सामर्थ हमें और बढ़ाना है।

स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि केन्‍द्र सरकार स्‍वास्‍थ्‍य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर काम कर रही है। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्‍व में स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र को विकास से जोड दिया गया है।

लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिडला ने कहा कि केन्‍द्र सरकार ने स्‍वास्‍थ्‍य के आधारभूत ढांचे को सुदृढ बनाने के लिए कई कदम उठाये हैं। राज्‍य के जनजातीय इलाकों में चार चिकित्‍सा महाविद्यालयों के खुलने से गरीबों को मदद मिलेगी और मेडिकल के छात्रों को किफायती दर पर शिक्षा मिल सकेगी।

राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत, केन्‍द्रीय मंत्री भूपेन्‍द्र यादव और गजेन्‍द्र सिंह शेखावत सहित कई नेता इस अवसर पर मौजूद थे।

————————————–

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल नई दिल्ली में स्वच्छ भारत मिशन-शहरी और कायाकल्प तथा शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन -अमृत के दूसरे चरण का शुभारंभ करेंगे।  प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप स्वच्छ भारत मिशन और अमृत को सभी शहरों को कचरा मुक्त करने और जल संरक्षण के लक्ष्‍य को हासिल करने के लिए तैयार किया गया है। केन्‍द्र सरकार के ये दोनों महत्‍वाकांक्षी मिशन शहरों की चुनौतियों से प्रभावी ढंग से निपटने की दिशा में महत्‍वपूर्ण कदम हैं और 2030 तक सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने में मददगार साबित होंगे। इस अवसर पर आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी और राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के शहरी विकास मंत्री भी मौजूद रहेंगे।

————————————–

पश्चिम बंगाल में कोलकाता की भवानीपुर विधानसभा सीट तथा मुर्शिदाबाद की शमशेरगंज और जांगीपुर सीट पर शांतिपूर्ण मतदान जारी है। मतदान शाम साढे छह बजे तक चलेगा। दिन में 11 बजे तक करीब 33 प्रतिशत मतदान की खबर है।

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बेनर्जी भवानीपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड रही हैं। भारतीय जनता पार्टी ने प्रियंका टिबरवाल जबकि मार्क्‍सवादी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी ने श्रीजीव बिस्‍वास को मैदान में उतारा है। भवानीपुर के 287 केन्‍द्रों पर वेब कास्टिंग की जा रही है। इस निर्वाचन क्षेत्र में निष्‍पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए केन्‍द्रीय सुरक्षा बल की 35 कम्‍पनियों और कोलकाता पुलिस के दो हजार कर्मियों सहित उडनदस्‍तेत तथा आर टी मोबाइल वैन की  तैनाती की गई हैं।

————————————–

ओडिशा में पिपिली विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान सुचारू रूप से चल रहा है। सुबह 11 बजे तक 24 प्रतिशत से ज्यादा मतदान की खबर है। मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। पिछले वर्ष अक्तूबर में बीजू जनता दल के विधायक प्रदीप महारथी के निधन के बाद उपचुनाव कराया जा रहा है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगभग दो हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है।

————————————–

देश में राष्‍ट्रव्‍यापी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अब तक 88 करोड 34 लाख से अधिक टीके लगाए गए हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया कि कल 65 लाख 34 हजार से अधिक टीके लगाए गए। पिछले 24 घंटों में 23 हजार से अधिक नये कोविड मामलों की पुष्टि हुई। वर्तमान में दो लाख 77 हजार से अधिक लोगों का इलाज चल रहा है!

स्‍वस्‍थ होने की दर 97 दशमलव आठ-पांच प्रतिशत हो गई है! कल 28 हजार से अधिक लोग स्‍वस्‍थ हुए। अब तक तीन करोड 30 लाख 14 हजार 898 रोगी स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। अब तक 56 करोड 89 लाख से अधिक कोविड नमूनों जांच की गई हैं। कल 15 लाख छह हजार जांच की गई।

————————————–

केन्‍द्र सरकार ने राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों को अब तक 86 करोड 51 लाख से अधिक कोविड टीके निशुल्‍क उपलब्‍ध कराए हैं। 63 लाख 69 हजार और टीके भेजे जा रहे  हैं। अभी राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों के पास पांच करोड 46 हजार से अधिक टीके बचे हुए हैं।

————————————–

बिहार सरकार ने दो अक्‍तूबर को महात्‍मा गांधी की जयंती के अवसर पर 35 लाख से अधिक लोगों को कोविड टीका लगाने का लक्ष्‍य तय किया है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मंगल पांडे ने बताया कि इसके लिए 15 हजार टीकाकरण केन्‍द्र बनाए गए हैं। उन्‍होंने बताया कि राज्‍य में अब तक पांच करोड 41 लाख टीके लगाए जा चुके हैं। इनमें एक करोड सात लाख 17 हजार 643 लोगों को दोनों टीके लग चुके हैं।

इस बीच, अब तक सात लाख 16 हजार से अधिक लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। राज्‍य में स्‍वस्‍थ होने की दर 98 प्रतिशत से अधिक हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान केवल चार लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। वर्तमान में 55 रोगियों का इलाज चल रहा है। भागलपुर, मुज्‍जफरपुर और सहरसा सहित 35 जिलों में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है।

————————————–

नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वी.के. पॉल ने कहा है कि इस वर्ष सुरक्षित रूप से त्यौहारों का आयोजन कोविड महामारी से संघर्ष में निर्णायक भूमिका निभाएगा। श्री पॉल ने एक वीडियो संदेश में कहा कि समूह में और एक स्थान पर अधिक लोगों के एकत्र होकर त्योहार मनाने से कोविड संक्रमण बढ़ने का खतरा रहेगा। उन्होंने लोगों से घर में ही रहकर  त्यौहार मनाने की अपील की। डॉक्टर पॉल ने वैक्सीन लगाने, मास्क पहनने और सुरक्षित दूरी बनाए रखने के नियम का पालन करने को कहा।

पूजा-अर्चना हम घर के अंदर ही करें। घर में सेलिब्रेट करें। फालतू में बाहर नहीं जाएं। फालतू में बाजारों में जाकर रस करेंगे दिस इज ए नॉट गुड। लेट दिस क्राइसिस द ओवर। देयर विल वी मैनी अपॉच्यूनिटी टू सेलिवरेट फेस्टिवल विद द युजुअलगस्ट ऑफ युजुअल स्प्रेट। तो हमें इस बार भी मास्क वाली दीवाली, मास्क वाली पूजा ही अरेंज करनी है और वैक्सीन अब तेज गति से आगे बढ़ रहा है। ये टाइम अगर निकल जाए देन वाइ द इंड ऑफ दि इयर वी शुड फाइंड अस सेव मच मच मच सेव।

————————————–

कोविड संबंधी राष्‍ट्रीय हेल्‍पलाइन नम्‍बर

हमारी वेबसाइट

न्‍यूज ऑन एआईआर डॉट जीओवी डॉट आई एन

पर उपलब्‍ध हैं।

————————————–

केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्र सरकार से चौवन हजार 62 करोड़ रुपये और राज्य तथा केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों से इकतीस हजार सात सौ 33 करोड़ रुपये के वित्तीय सहयोग से पीएम पोषण योजना को पांच और वर्ष के लिए जारी रखने का निर्णय किया है। सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कल मंत्रिमंडल की बैठक के बाद इस निर्णय की जानकारी दी।  मंत्रिमंडल के एक अन्‍य फैसले के बारे में रेल मंत्री अश्वि‍नी वैष्णव बताया  कि मंत्रिमंडल ने मध्‍य प्रदेश में नीमच-रतलाम और गुजरात में राजकोट-कानालुस रेललाइन के दोहरीकरण की परियोजना को भी मंजूरी दी है।

मध्य प्रदेश में नीमचरतलाम रेलवे लाइन सिंगल लाइन है। 134 किलोमीटर की इस लाइन एक हजार 96 करोड़ रुपए के इन्वेस्टमेंट से डबल किया जाएगा। लाइन के डब्लिंग होने से उस क्षेत्र के उद्योगों में विशेषकर सीमेंट इंडस्ट्रीलाइम स्टोन की इंडस्ट्री और वहां टूरिज्म और कल्चर्ल हेरिटेज है उस सब एक्टिबिटिज को एक बहुत बड़ा बढ़ावा मिलेगा और लोगों फैसिलेटिज बैटर मिलेगी। दूसरा प्रोजेक्ट है गुजरात में राजकोटकानालुस लाइन। 111 किलोमीटर की इस रेलवे लाइन पर एक हजार 80 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट होगा। इन दोनों प्रकल्पों को आगामी तीन वर्षों में तेजी से पूरा किया जाए।

————————————–

मध्यप्रदेश में रतलाम के मंडल रेल प्रबंधक विनीत गुप्ता ने आकाशवाणी से बातचीत में कहा कि नीमच-रतलाम रेललाइन के दोहरीकरण से रेल यात्रा सुगम हो जाएगी और क्षेत्र में  आर्थिक गतिविधियों के नये अवसर पैदा होंगे। एक रिपोर्ट–

डीआरएम रतलाम मंडल ने कहा है कि रतलाम-नीमच लाइन के दोहरीकरण से क्षेत्र में रेलवे की क्षमता में वृद्धि होगी जिससे अधिक माल और यात्री ट्रेनों की शुरुआत हो सकेगी।

इस रेल मार्ग में बड़ी सीमेंट और अन्य कंपनियां हैं, जो नई सुविधाओं का उपयोग करने में सक्षम होंगी। पूजा पी.वर्धन, आकाशवाणी समाचार भोपाल।

————————————–

आईपीएल क्रिकेट में आज शाम शारजाह में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। यह मैच शाम साढे सात बजे से खेला जायेगा।  

प्रतियोगिता में कल दुबई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्‍थान रॉयल्‍स को सात विकेट से हरा दिया। राजस्‍थान ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित बीस ओवर में नौ विकेट पर 149 रन बनाए। जवाब में बेंगलौर ने 18वें ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्‍य प्राप्त कर लिया।

————————————–

गुजरात तट पर बना हवा के कम दबाव का क्षेत्र अब चक्रवात के रूप में बदल गया है और यह पश्चिम उत्‍तर पश्चिम दिशा की ओर बढ रहा है। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटों में इसके और तेज होकर गहरे दबाव के क्षेत्र में बदल जाने की संभावना है। इस समय यह  द्वारका तट से 50 किलोमीटर और नलिया तट से 90 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

संभावित चक्रवात को देखते हुए सौराष्‍ट्र के तटवर्ती जिलों में राहत और बचाव कार्य की तैयारियां जोरो पर हैं।  सभी तटीय जिलों को सतर्क कर दिया गया है। मछुआरों को अगले दो दिनों तक समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।

————————————–

अब, एक नज़र आज के मौसम पर –

सबसे पहले देश के चार महानगरों के मौसम का हाल। दिल्‍ली, मुंबई, चेन्‍नई और कोलकाता में बादल छाए रहेंगे। चेन्नई और कोलकाता में गरज के साथ बारिश भी हो सकती है। तापमान 26 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

उत्‍तर भारत में श्रीनगर, लेह, और गिलगित में आसमान साफ रहेगा। जम्‍मू और मुजफ्फराबाद में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। तापमान 7 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। देश के पूर्वोत्‍तर क्षेत्र – गुवाहाटी, इम्‍फाल, शिलांग, कोहिमा, आइजोल, ईटानगर, अगरतला और गंगटोक में बादल छाए रहेंगे, एक या दो बार गरज के साथ बारिश भी हो सकती है। न्‍यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं।

————————————–

आज़ादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत आकाशवाणी समाचार अपनी श्रृंखला वीरगाथा में प्रत्‍येक बृहस्‍पतिवार परिक्रमा कार्यक्रम में शाम 4 बजकर 45 मिनट पर प्रमुख क्रांतिकारियों की प्रेरक कहानी प्रस्‍तुत करता है।

आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आइये अब सुनते हैं आकाशवाणी की विशेष प्रस्तुति आजादी का सफर –

आकाशवाणी समाचार सुनते रहें और आजादी के अमृत महोत्‍सव में हमारे साथ शामिल रहें।

————————————–

आज का संस्‍कृति संदेश समर्पित है पं. श्रद्धाराम शर्मा फिल्‍लौरी को  –

क्या आप जानते हैं कि देश के करोड़ों परिवारों में हर उत्सव और हर धार्मिक अनुष्ठान के समय गाई जाने वाली इस आरती के रचयिता कौन थे?  नहीं पता ? लीजिए हम बताए देते हैं कि भक्तिभाव से भरी इस आरती के रचनाकार थे-  पं. श्रद्धाराम शर्मा फिल्लौरी। पं. श्रद्धाराम शर्मा ने इस आरती की रचना 1870 में की थी। पं. श्रद्धाराम शर्मा का जन्म 30 सितम्बर 1837 को पंजाब के फिल्लौरी शहर में हुआ था।

प्रतिभा के धनी बालक श्रद्धाराम छोटी सी उम्र में ही कई भाषाओं तथा ज्योतिष के निष्णात हो गए। बाद में उन्होंने संस्कृत, हिंदी, पंजाबी और उर्दू में लगभग 2 दर्जन ग्रंथों की रचना की।

बहुत कम लोगों को पता है कि पं. श्रद्धाराम एक समर्पित स्वतंत्रता सेनानी थे। इसलिए अपनी धार्मिक कथाओं और आख्यानों का उद्धरण देते समय वे अंग्रेजी हुकुमत के खिलाफ जनजागरण का वातावरण तैयार कर दिया करते थे। महाभारत के प्रसंगों का उल्लेख करते समय वे लोगों में क्रांति के विचार भर ब्रिटिश सरकार को उखाड़ फेंकने का संदेश दे देते थे। इससे अंग्रेजी सरकार की नींद उड़ गई थी। पंडित जी के क्रांतिकारी विचारों से भयभीत ब्रिटिश सरकार ने 1865 में उन्हें फिल्लौरी से निष्कासित कर दिया और आसपास के गाँवों में उनके प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई। जबकि उनकी लिखी किताबें स्कूलों में पढ़ाई जाती रहीं।

पं॰ श्रद्धाराम स्वयं बहुत बु़द्धमान थे और अमृतसर से लेकर लाहौर तक उनके चाहने वाले थे, इसलिए इस निष्कासन का उन पर कोई असर नहीं पड़ा, बल्कि उनकी लोकप्रियता और बढ गई। इसी दौरान उन्होंने हिन्दी में ज्योतिष पर कई किताबें भी लिखी। पं॰ श्रद्धाराम ने अपने व्याख्यानों से लोगों में अंग्रेज सरकार के खिलाफ क्रांति की मशाल ही नहीं जलाई, बल्कि साक्षरता के लिए भी ज़बर्दस्त काम किया।

1870 में पं श्रद्धाराम फिल्लरी ने “ओम जय जगदीश हरे“ आरती की रचना की। जगह-जगह पर उनको धार्मिक विषयों पर व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किया जाने लगा। 24 जून 1881 को पं श्रद्धाराम शर्मा फिल्लोरी का निधन हो गया।

————————————–

मेघालय में कल आधी रात को राज्‍य परिवहन की एक बस के रिंगडी नदी में गिर जाने से छह लोगों की मौत हो गई। यह बस पूर्वी गारो हिल्स जिले के नोंगचरम में तुरा से शिलांग जा रही थी।

पूर्वी गारो हिल्स के उपायुक्त स्वप्निल तेम्बे ने बताया कि बस में 22 यात्री सवार थे। इनमें से छह की मौके पर ही मौत हो गई और 16 घायल हो गए। रोंगजेंग और विलियमनगर से बचाव दल, दमकल गाडियों और आपातकालीन सेवाओं को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है। घायलों को रोंगजेंग के प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र में स्थानांतरित किया जा रहा है। बचाव कार्य जारी हैं। मेघालय के मुख्यमंत्री ने इस दर्घटना पर अपनी संवेदना व्‍यक्‍त की है।

————————————–

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान-हैदराबाद के अनुसंधानकर्ताओं ने कॉर्निया प्रत्‍यारोपण का विकल्‍प विकसित किया है। हैदराबाद के आईआईटी में बायोमेडिकल इंजीनियरिंग विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्‍टर फाल्‍गुनी पती और उनकी अनुसंधान टीम ने एक आसान और नवाचारी प्रक्रिया अपनाते हुए मानव और पशुओं की निष्क्रिय हो चुकी कॉर्निया से हाइड्रोजेल तैयार किया है। जिसका उपयोग जटिल सर्जरी के बदले किया जायेगा और कोशिकाओं को क्षतिग्रस्त उतक निर्माण से रोका जा सकेगा। अभी तक चोट लगने के बाद कॉर्निया को क्षतिग्रस्त होने से रोकने के लिये कोई समाधान उपलब्ध नहीं है। अनुसंधान टीम ने बतलाया कि चोट के तुरंत बाद हाईड्रोजेल लगाने से कॉर्निया को क्षतिग्रस्त हुए बिना फिर से विकसित किया जा सकता है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.