रोज़गार

सम्पर्क स्थल : अपने ज़िले के जिला उद्योग केंद्र से सम्पर्क करें।

PMEGP से आसान हुई रोज़गार की राह

सोलन।  प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना PM Employment Generation Programme Scheme है। इस योजना के तहत सरकार द्वारा नागरिकों को स्वयं के रोजगार को खोलने के लिए 10 लाख से 25 लाख तक का लोन उपलब्ध कराया जाता है तथा नागरिकों द्वारा ली गयी राशि पर सब्सिडी उपलब्ध कराना है।

PMEGP के लिए पात्रता

  • लाभार्थी की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी आवश्यक है।
  • योजना में लाभ प्राप्त करने के लिए यानि उद्योग प्रारम्भ करने के लिए लाभार्थी का स्वयं का अंशदान होना आवश्यक है।
  • शहरी क्षेत्र तथा ग्रामीण क्षेत्र के सभी नागरिक इस योजना के पात्र होते हैं।
  • वह नागरिक जो अपने पुराने उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए लोन लेना चाहता है वह इस योजना के लिए पात्र नहीं होता है।
  • यदि नागरिक पहले से किसी अन्य सब्सिडी योजना का लाभ ले रहा है तो वह इस योजना का पात्र नहीं होगा।

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना से मिलने वाले लाभ

  • इस योजना के तहत सभी नागरिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
  • योजना के तहत 10 लाख से 25 लाख तक का लोन उपलब्ध कराया जाता है।
  • PMEGP योजना के अंतर्गत सामान्य वर्ग के ग्रामीण नागरिकों को लिए गए लोन पर 25% तक की सब्सिडी तथा शहरी क्षेत्र के नागरिको को 15% सब्सिडी दी जाती है।
  • सभी प्रकार के नए उद्योग को प्रारम्भ करने के लिए इस योजना के तहत लोन प्राप्त किया जा सकते हैं।
  • क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, सार्वजनिक बैंक, सहकारी बैंक आदि से लोन प्राप्त कर सकते हैं। ‘
  • लाभार्थी नागरिक इस योजना में दोबारा भी आवेदन कर सकता है तथा 2nd आवेदन करने पर 15% से 20% तक सब्सिडी प्राप्त कर सकतें है।
  • लाभार्थी नागरिक निम्न उद्योगों को प्रारम्भ करने के लिए लोन प्राप्त कर सकता है।

पीएमईजीपी योजना के अंतर्गत दिए गए उद्योग समूह

  1. कृषि आधारित खाद्य उद्योग
  2. हाथ कागज उद्योग
  3. रेशा उद्योग
  4. वन आधारित उद्योग
  5. रसायन एवं बहुलक आधारित उद्योग
  6. खनिज आधारित उद्योग
  7. जैव प्रौद्योगिकी व ग्रामीण यांत्रिकी उद्योग
  8. वस्त्र उद्योग
  9. अन्य सेवा उद्योग

आवश्यक दस्तावेज

यदि आप प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास निम्न दस्तावेजों का होना आवश्यक है क्योकि आप इन सभी दस्तावेजों के बिना आवेदन नहीं कर सकते हैं।

  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पहचान सम्बंधित प्रमाण पत्र
  • जन्म सम्बंधित प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पंजीकृत मोबाइल नंबर

PMEGP योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

इस प्रक्रिया में हम आपको प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें बताएंगे यदि आप भी योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो कर आप आसानी से योजना में रेजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

सम्पर्क स्थल : अपने ज़िले के जिला उद्योग केंद्र से सम्पर्क करें।