देशभर में 96 करोड 43 लाख से अधिक कोविडरोधी टीके लगाये जा चुके हैं

नई दिल्ली। राष्‍ट्रव्‍यापी कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अब तक देशभर में 96 करोड 43 लाख से अधिक कोविडरोधी टीके लगाये जा चुके हैं। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया कि कल 50 लाख 63 हजार से अधिक टीके लगाए गए। मंत्रालय ने बताया कि देशभर में 15 हजार 823 नए रोगियों का पता चला। वर्तमान में दो लाख सात हजार 653 लोगों का इलाज चल रहा है।

कल 22 हजार 844 रोगी स्‍वस्‍थ हुए इसे मिलाकर अब तक कुल तीन करोड 33 लाख 42 हजार 901 रोगी स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। स्‍वस्‍थ होने की दर 98 दशमलव शून्‍य-छह प्रतिशत हो गई है।

देश में अब तक 58 करोड 63 लाख से अधिक नमूनों की कोविड जांच की जा चुकी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 13 लाख 25 हजार से अधिक नमूनों की जांच की गई।