सभी विभाग 7 अप्रैल से पूर्व कर्मचारियों की डाटा एन्ट्री सुनिश्चित करें:उपायुक्त


शिमला
उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन सभागार में आज डाईस (डिस्ट्रिक इन्फोरमेशन सिस्टम फाॅर इलैक्शन) वेब सॉफ्टवेयर के संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने की।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी विभाग एवं डीडीओ (आहरण एवं संवितरण अधिकारी) 7 अप्रैल, 2024 से पूर्व सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का डाटा डाईस वेब सॉफ्टवेयर के माध्यम से अपलोड करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यदि किसी विभाग को इस संबंध में कठिनाई हो तो इस परिस्थिति में वह विभाग अपने संबंधित उपमण्डलाधिकारी कार्यालय में सम्पर्क कर इस दिशा में कार्य करें।
उन्हांेने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र जिला के सभी विभाग इस संबंध में उचित कार्यवाही करते हुए समय रहते सभी कर्मचारियों का डाटा अपलोड करें अन्यथा प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र जिला शिमला द्वारा कार्यशाला में डाईस वेब साॅफ्टवेयर के बारे में नोडल अधिकारियों को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई, जिसमें जिला शिमला के हर एक क्षेत्र के कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित रहे। डाईस वेब साॅफ्टवेयर निर्वाचन विभाग द्वारा जिला स्तर पर सरकारी कर्मचारियों को डाटा एकत्र करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी नोडल अधिकारियों को इस संबंध में 23 मार्च, 2024 से पूर्व जिला के सभी उपमण्डल स्तर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान करने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) अजीत भारद्वाज, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी पंकज गुप्ता, उप-निदेशक आईटी सह एडीआईओ (एनआईसी) शिमला दीपक, तहसीलदार राजेन्द्र शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.