ग्राम पंचायत सलोगड़ा में विश्व मानसिकता दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

सोलन। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सोलन द्वारा आज विश्व मानसिकता दिवस पर सोलन विकास खण्ड की ग्राम पंचायत सलोगड़ा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. अजय सिंह ने आज यहां दी।
यह कार्यक्रम नई दिशा केन्द्र सोलन एवं हेल्पऐज इंडिया स्वयंसेवी संगठन के सहयोग से आयोजित किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सलोगड़ा के लगभग 35 लोगों ने भाग लिया।
डाॅ. अजय सिंह ने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में नई दिशा केन्द्र के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के मानसिक स्वास्थ्य एवं नशा निवारण जगरूकता शिविरों का आयोजन किया जाता है। इन कार्यक्रमों के बाद लोग नशा निवारण व मानसिक स्वास्थ्य के उपचार के लिए नई दिशा केन्द्र में अपनी समस्याओं के समाधान के लिए पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी अध्यक्षता में नई दिशा केन्द्र की तीन सदस्यी टीम बनाई गई है। इस टीम में क्लीनिकल साइकाॅलोजिस्ट वैशाली शर्मा, बीसीसी समन्वयक राधा चैहान भी शामिल है।
उन्हांेने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में नशा निवारण एवं मानिसक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
कार्यक्रम में क्लीनिकल साइकाॅलोजिस्ट वैशाली शर्मा ने मानसिक स्वास्थ्य के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि शारीरिक विकारों की तरह बहुत से मानसिक विकार भी व्यक्ति के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालते हैं। इन विकारों को पहचनाना और उपयुक्त उपचार उपलब्ध करवाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि देश में 75 से 95 प्रतिशत मानिसक रोगी को सही उपचार नहीं मिल पाता है।
इस अवसर पर काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
.0.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.