84 दिन के उपरान्त कोविड-19 से बचाव के लिए दूसरा टीका लगवाने का आग्रह

ठोडो मैदान में प्रातः 10.00 से सांय 4.00 बजे तक विशेष कोविड टीकाकरण सत्र

सोलन। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डाॅ. राजन उप्पल ने जिला के 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के सभी लोगों से आग्रह किया है कि वह कोविड-19 से बचाव के लिए प्रथम टीकाकरण की 84 दिन की अवधि पूर्ण होते ही कोविड-19 टीकाकरण की दूसरी डोज लगवा लें।
डाॅ. उप्पल ने कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के व्यक्ति प्रथम टीकाकरण के उपरान्त 84 दिन की अवधि पूर्ण होते ही अपने मोबाइल पर दूसरे टीकाकरण के सम्बन्ध में संदेश की प्रतीक्षा न करें। उन्होंने आग्रह किया कि यह अवधि पूर्ण होते ही समीप के टीकाकरण केन्द्र पर जाकर अपना दूसरा टीका लगवा लें।
उन्होंने कहा कि दूसरी टीका यदि समय पर नहीं लगाया जाता है तो पहले टीका का असर भी कम हो जाता है। उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि कोविड-19 की तीसरी लहर से बचाव के लिए दूसरी डोज समय पर अवश्य लगवा लें।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए सोलन के ठोडो मैदान में विशेष टीकाकरण सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। ठोडो मैदान में प्रातः 10.00 बजे से सांय 4.00 बजे तक विशेष कोविड टीकाकरण सत्र का लाभ उठाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए सभी निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करें। मास्क का सही ढंग से प्रयोग करें तथा सार्वजनिक स्थानों पर 02 गज की दूरी का पालन करें। बार-बार अपने हाथ साबुन अथवा एल्कोहल युक्त सेनिटाइजर से साफ करते रहें।
.0.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.