सरकारी योजनाओं से अवगत कराने को चार दिवसीय विशेष प्रचार अभियान 9 से

मंडी 8 नवम्बर: मंडी जिला में लोगों को सरकारी योजनाओं से अवगत कराने को 9 नवंबर से चार दिवसीय विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के इस अभियान के अंतर्गत विभाग से संबद्ध नाट्य दल गीत संगीत, नुक्कड़ नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी व उनका लाभ लेने की प्रक्रिया से अवगत कराएंगे। अभियान के तहत विशेषकर अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के वर्गों के लाभ के लिए चलाई योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
ये है कार्यक्रमों का शेड्यूल
विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि अभियान के तहत संवाद युवा मंडल मंडी द्वारा 9 नवम्बर को प्रातः 11 बजे साई तथा सायं 3 बजे कनैड, 10 नवम्बर को कलौड़ व चमुखा, 11 नवम्बर को खतरवाड़ व चाम्बी, 12  नवम्बर को निचली बैहली तथा पलोटा, जालपा कला मंच स्यांह द्वारा 9 नवम्बर को धनयारी  व बीर, 10 नवम्बर को अप्पर पंडोह व शिवाबदार, 11 नवम्बर को रोपा व कथोग तथा 12 नवम्बर को समराहण व बटाहर, शांगल म्यूजिकल ग्रुप गुलाड़ द्वारा 9 नवम्बर को खारसी व दाड़ी, 10 नवम्बर को लोटा व कंडोल, 11 नवम्बर को दाण व कटलोग तथा 12 नवम्बर को सिलणू, सरस्वति म्यूजिकल ग्रुप, धर्मपुर द्वारा 9 नवम्बर को दतवाड़ व फकडोहल, 10 नवम्बर को त्रयाम्बला व रखेहड़ा, 11 नवम्बर को जोल व काला अंब तथा 12 नवम्बर को तुलाह व उठपुर जबकि कामक्षा सांस्कृतिक लोक मंच, करसोग द्वारा 9 नवम्बर को कोट व भनेरा, 10 नवम्बर को  बही व बेलर, 11 नवम्बर को  माहोटा व बरोड़ तथा 12 नवम्बर को राकणी व मेहरन में कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.