इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर से मिले 177 करोड़ से अधिक रुपए

कानपुर, 25 दिसंबर: जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (डीजीजीआई) और इनकम टैक्स विभाग की संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी के बाद इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर से अकूत दौलत बरामद हुई है। इस दौलत को गिनने के लिए एसबीआई के अधिकारियों का भी सहयोग लिया गया। बता दें, टीम पिछले 40 घंटे से पीयूष जैन के ठिकानों पर डेरा जमाए हुए है औऱ देर रात तक करीब 150 करोड़ नहीं, 177 करोड़ से अधिक रुपए बरामद हुए है। नोटों की गिनती में 30 से अधिक कर्मचारी, 14 मशीनें लगाई गई हैं। अभी तक गिनी जा चुकी रकम को 42 बक्सों में भरकर स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में जमा कराई गई है। वहीं, पीयूष जैन के घर में एक तहखाना भी मिला है।
दीवारों में छुपाए हुए थे नोटों के बंडल
दरअसल, 23 दिसंबर को डीजीजीआई और इनकम टैक्स विभाग की संयुक्त टीम ने पीयूष जैन के घर छापा मारा था। इस दौरान अधिकारियों को कई अलमारियां मिली थीं, जिनमें भारी मात्रा में कैश मिला। जिनकी गिनती शुक्रवार देर रात तक चली। जांच के दौरान अधिकारियों को घर की कुछ दीवारें अन्य दीवारों से अलग लगीं। अधिकारियों ने दीवार को ठोंका तो खोखली लगी। दीवारों को तोड़ा गया तो अंदर से नोटों के बंडल गिरने लगे। ये बंडल पॉलिथीन और कागज में पैक थे। अधिकारियों की मानें तो जब दीवारों से नोटों के बंडल गिने लगे तो उन्हें हाल ही में आई अजय देवगन की फिल्म ‘रेड’ का दर्शय याद आ गया। जिसमें आयकर अधिकारी बने अजय देवगन को एक सांसद के घर की दीवारों से नोटों के बंडल और जेवरात बरामद हुए थे। डीजीजीआई और इनकम टैक्स विभाग की संयुक्त टीम पीयूष जैन के बेटे प्रत्यूष जैन को लेकर देर शाम कानपुर के जूही स्थित आनंदपुरी घर पर लेकर पहुंची। इस दौरान उन्हें पीयूष के घर में एक तहखाना भी मिल है। वहीं, छापेमारी के दौरान बरामद हुए पीयूष जैन के घर से 177 करोड़ रुपए रिकवर हुए है। जिन्हें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मेन ब्रांच में पुलिस और पीएसी के घेरे में पहले फेज में 25 बॉक्स और दूसरी फेस में 17 बॉक्स लेकर ट्रक निकला।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.