लेह-केलांग-दिल्ली बस सेवा को अस्थायी तौर पर बंद

केलांग।प्रदेश की ऊंची चोटियों समेत दर्रों में बर्फबारी होने के कारण एचआरटीसी ने लेह-केलांग-दिल्ली बस सेवा को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया है। फिलहाल बस को लाहौल-स्पीति जिला मुख्यालय केलांग से दिल्ली के बीच चलाया जाएगा। जानकारी के अनुसार रोहतांग, बारालाचा, शिंकुला, तंगलंगला समेत सभी दर्रो पर बर्फबारी के दौर जारी है।

 केलांग के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल मनेपा ने बताया कि पिछले तीन दिनों से दर्रों पर बर्फबारी हो रही है। इसलिए परिवहन  निगम ने लेह-केलांग-दिल्ली मार्ग पर चलने वाली बस सेवा को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया है। लाहौल में मौसम से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। घाटी में इन दिनों सब्जी निकालने का काम चल रहा है, जो बारिश से प्रभावित हो गया है। इससे किसानों को नुकसान हो रहा है। उपायुक्त लाहौल-स्पीति नीरज कुमार ने कहा कि बारिश से मनाली-लेह के बीच सफर आसान नहीं है। उन्होंने सैलानियों, ट्रैकरों व आम लोगों से मौसम को भांपकर ही आवाजाही करने की अपील की है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.