धर्मशाला में 21 व 22 सितम्बर को दिव्यांगजनों के लिए शिविर

दिव्यांगजनों को मिलेगा बड़ा सहारा, लगेंगे कृत्रिम अंग

धर्मशाला  19 सितंबर:     रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3070, रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3041 और रत्नानिधि चैरिटेबल ट्रस्ट, मुम्बई के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, धर्मशाला के सामने सनातन धर्म माध्यमिक पाठशाला, डिपो बाजार धर्मशाला में आज रविवार से 21 सितम्बर, 2021 तक प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक दिव्यांगजनों की सहायतार्थ शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कैंप का शुभारंभ जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त, डॉ. निपुण जिन्दल ने किया।
उपायुक्त ने कहा कि कैम्प में किसी प्रकार की बीमारी, दुर्घटना या जन्मजात शारीरिक रूप से दिव्यांग  चलने-फिरने की सुविधा के लिए कृत्रिम अंग जैसे टांग, हाथ व कैनिपर्स, बैसाखियां इत्यादि की सुविधा पाने के लिए जरूरतमंद दिव्यांग जन  शिविर  में आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि 20 व 21 सितंबर को भी अधिक से अधिक दिव्यांग धर्मशाला में पहुंचकर सुविधा का लाभ उठा सकते है।
इस अवसर पर दिव्यांग जन ने  कृत्रिम अंग वितरण के लिए अपना आधार कार्ड सहित
पंजीकरण करवाने के साथ ही कृत्रिम अंग के लिए अपना नाप भी दिया है।
000

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.