बिलासपुर न्यूज़

कल लगेंगे कोविड रोधी टीके

बिलासपुर जिला में 20 सितम्बर को भी कोविड रोधी टीके लगाए जाएंगे
बिलासपुर 19 सितम्बर:- सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि कोविड रोधी टीके लगाए जाने बारे बताया कि 20 सितम्बर को जिले के विभिन्न स्थानों पर 45 वर्ष से अधिक तथा 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 18 से 44 वर्ष के लोगों का भी टीकाकरण किया जाएगा जिसका स्लाॅट बुक करने का समय 12 से 1 बजे तक का रहेगा।
उन्होंने बताया कि जिला में 20 सितम्बर को 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को बचत भवन घुमारवीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भराडी, कुठेडा, हटवाड, हरलोग, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दधोल, तल्याना, मेहरी काथला, बडू शाहनी, लैहडी सरेल, बप्याड, मल्यावर, कर्यलग, कुह मझवाड़, पंतेहडा, उप स्वास्थ्य केन्द्र डंगार, लेठवीं, चुराडी, तलवाडा, कसोल, त्यूणखास, पध्यान, नसवाल, टकरेडा, बाड़ी चैक, कोट, सलोहां, पटेर, ननावां, नागरिक चिकित्साल्य मार्कंडेय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंजगाई, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बागीसंुगल, मलोखर, राजपुरा, नम्होल, भजुन, छडोल, मंडी माणवा, उप स्वास्थ्य केन्द्र बाडणु, डाब्बर, बैरी, गुगा भटेड, धार टटोह, जमथल, बामटा, कुड्डी, तरेड, सलनु, चांदपुर-1, निचली भटेड, चरणमोड़, शिडा एसीसी अस्पताल बरमाणा, नागरिक चिकित्साल्य बरठीं,  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तलाई, झण्डूता, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गेहडवीं, कपाहडा, बुहड़, गाह, मरोतन, ऋषिकेश, पनोल, कलोल, भेडी, उप स्वास्थ्य केन्द्र डहाड, बलडा, धणी, भड़ोली कलां, फटोह बाला, घराण, डोहक, खलसाईं, नखलेडा, मलराओं, सुन्हनी, धराड, ढोलग, मुडखर, मलागन, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र, भगेड, ग्राम पंचायत दाड़ीबाड़ी में कोविड रोधी टीके लगाएं जाएंगे।
इसके अतिरिक्त नागरिक चिकित्साल्य घवांडल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्वारघाट, गुरू का लाहौर, बैहल, तरसुह, उप स्वास्थ्य केन्द्र टरवाड, री, लखनु, मझारी, लेहडी, माकड़ी, मलेटा, मंडयाली, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र जगातखाना, एम्स कोठीपुरा, राजकीय प्राथमिक पाठशाला चंगर तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला रौडा में भी वैक्सिन लगाई जाएगी।
.0.
प्रदेश सरकार गांव के विकास तथा उत्थान के लिए बचनबद्ध – राजिन्द्र गर्ग
हर गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने तथा लोगों की बुनियादी सुविधाआंे को सुदृढ़ करना सरकार का लक्ष्य
ग्राम करलोटी के विभिन्न विकास कार्यों पर 67 लाख रुपये किये गए खर्च

बिलासपुर 19 सितम्बर:- खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने 3 लाख 10 हजार रुपये से निर्मित महिला मंडल सुनाली का उद्धघाटन किया। इसके उपरांत उन्होंने ग्राम पंचायत करलोटी के गांव  सुनाली, माकड़ा तथा रोपड़ी में लोगों की समस्याएं सुनने के दौरान जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्राम करलोटी के विभिन्न विकास कार्यों पर 67 लाख रुपये खर्च किये गए है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गांव के विकास तथा उत्थान के लिए बचनबद्ध है ताकि गांवों के लोगों  का सभी सुख सुविधाएं प्रदान की जा सके।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य हर गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने केे साथ लोगों की बुनियादी सुविधाआंे को सुदृढ़ करना है। उन्होंने कहा कि 12 करोड़ 27 लाख रुपये से जुनाला, करलोटी, छत्त, बरठीं सड़क के अपग्रेडेशन के लिए स्वीकृत करवाये गए है। इसके अतिरिक्त कपहड़ा, करलोटी वाया सीन बेहल सड़क के लिए एक करोड़ 91 लाख रुपये स्वीकृत करवाये है। मोहड़ा से लोअर मोहड़ा सड़क के लिए 2 करोड़ 20 लाख रुपये स्वीकृत करवाये गए है। गांव सुनाली सड़क में 10  लाख रुपये की लागत से पुली तथा कलवर्ट डालने के लिए धनराशि स्वीकृत करवाई गई है। उन्होंने बताया कि 5 लाख रुपये से सम्पर्क सड़क खलसाये पर खर्च किये गए, सम्पर्क सड़क माकड़ा पर 5 लाख रुपये खर्च किये गए, चोखना मूंडखर सड़क को हमीरपुर से जोड़ने के लिए 5 करोड रुपए की स्वीकृति करवाई। उन्होंने कहा कि मूंडखर सड़क की मुरम्मत व टायरिंग के लिए 18 लाख रुपये स्वीकृत करवाये, झोर घाट में 68 लाख की लागत से पुल बनाया जाएगा।
इस क्षेत्र की बिजली की समस्या को हल करने के लिए 60 लाख रुपये की लागत से 4 बिजली के ट्रांफॉर्मेर लगाए गए है तथा 12 लाख रुपये से की लागत से लकड़ी के पोलों को बंदला गया है। ग्राम पंचायत करलोटी में बिजली का एक अतिरिक्त ट्रांफॉर्मेर शीघ्र लगाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत सरकार द्वारा जून 2022 तक हर घर में नल से जल उपलब्ध करवाया जाएगा। सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी घर बिना नल के ना रहे और कोई नल बिना पानी के भी नहीं रहे। उन्होंने कहा कि पपलाह क्षेत्र में सात पंचायतों के लिए डैहर से 20 करोड़ रूपये की पेयजल योजना स्वीकृत की गई है जिसका स्टोरेज टैंक छंजियार धार पर बनाया जाएगा जिससे क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या को हमेशा के लिए दूर किया जाएगा। ग्राम पंचायत करलोटी में वोरवेल में मोटर डालकर पेयजल की समस्या को हल किया गया।
प्रदेश सरकार द्वारा 65 से 69 वर्ष की महिलाओं को एक हजार रूपये की सामाजिक सुरक्षा पेंशन बिना किसी आय प्रमाण पत्र के प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए अनेक कदम उठा रही है। आईआरडीपी के परिवारों की बेटियों के लिए मुख्यमंत्री शगुन योजना से 31 हजार रूपये और मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में 51 हजार रूपये प्रदान किए जा रहे हैं।
इस मौके पर बेटी है अनमोल कार्यक्रम में जन्म से ही बेटियों के नाम जो एफडी पहले 12 हजार रूपये थी उसे अब बढ़ाकर 21 हजार रूपये का कर दिया गया है। एक लाख 50 हजार रुपये महिला मंडल सुनाली अन्य कार्यों को पूर्ण करने के लिए तथा 11-11 हजार रुपये महिला मंडल सुनाली व माकडा को समान खरीदने के लिए दिया तथा सम्पर्क सड़क माकड़ा के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की। पोषण अभियान के अंतर्गत आगंनवाडी कार्यकर्ताओं को पोषण वाटिका के लिए पोषक सब्जियों के बीज वितरित किए गए।
इस अवसर पर प्रदेश भाजपा कार्यकारणी सदस्य नरेंद्र ठाकुर, भाजपा जिला प्रवक्ता एडवोकेट प्रेम सागर भारद्वाज, पंचायत समिति सदस्य विजयलक्ष्मी, ग्राम पंचायत प्रधान ऊषा शर्मा, ग्राम पंचायत उपप्रधान सुरेश पटियाल, जिला भाजयुमो सचिव सरवन जम्वाल, मीडिया प्रभारी रोहित ठाकुर, वाल विकास परियोजना अधिकारी नरेंद्र कुमार, एस डी ओ लोक निर्माण विभाग रत्न लाल, एस डी ओ जल शक्ति विभाग रविन्द्र रणोत सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
.0.
श्री नैना देवी जी के बैहल क्षेत्र में सड़कों के मुरम्मत व रखरखाव पर खर्च किए गए1 करोड़ 22 लाख रुपये – रणधीर शर्मा
चिकनी बैहल बलोली सड़क पर चिकनी नदी पर बने पुल का लोकार्पण

बिलासपुर 18 सितम्बर:- जिला आपादा प्रबंधन हिमाचल प्रदेश के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा ने श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र में लगभग 65 लाख रुपये की लागत से निर्मित चिकनी बैहल बलोली सड़क पर चिकनी नदी पर बने पुल का उद्घाटन किया और लगभग 9 लाख रुपये की लागत से बनने वाले बैहल बाजार में पेवर ब्लाॅक टाईल का भूमि पूजन करने के उपरांत ग्राम पंचायत खोडा वाला के पंचायत घर में जनसभा को सम्बोधित किया।
उन्होंने बताया कि सड़क विकास की गति को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाती है और इसी कड़ी को आगे बढ़ाने के लिए श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों को एम्बुलेंस रोड से जोड़ने के लिए हर सम्भव प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष में श्री नैना देवी जी विधानसभा के बैहल क्षेत्र में सड़कों की मुरम्मत व रखरखाव पर 1 करोड़ 22 लाख रुपये खर्च किए गए है। उन्होंने कहा कि कटिड पगाना सड़क के लिए लगभग 11 करोड़ और बागमेहला सड़क के लिए लगभग 4 करोड की डीपीआर नाबार्ड को स्वीकृति हेतु भेजी जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त लगभग 5 करोड़ की लागत से बनने वाली गलवा चलेहला सड़क की डीपीआर नाबार्ड द्वारा स्वीकृत हो चुकी है जिसका कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 19.820 किलो मीटर सड़क का निर्माण किया गया जिस पर 941.86 लाख रूपए व्यय किए गए तथा 6 किलो मीटर सड़कों का विस्तारीकरण किया गया जिस पर 294 लाख रूपए व्यय किए गए।
इस अवसर जिला परिषद सदस्य मान सिंह धीमान, भाजपा उपाध्यक्ष राम कुमार शर्मा, बीडीसी के चेयरमेन किरण शर्मा, प्रदेश महिला मोर्चा सचिव कल्पना शर्मा, लोअर मण्डल की उपाध्यक्ष राम कौर, लोअर मण्डल महिला मोर्चा सचिव सुशमा शर्मा, अनुसूचितजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष कृष्ण चंदेल, जिला युवा मोर्चा के अध्यक्ष पंकज शर्मा, जिला युवा मोर्चा सचिव राम पाल चैधरी, बुथ अध्यक्ष रणवीर धीमान, प्रेम सिंह ठाकुर, प्रमोद शर्मा, बाल कृष्ण अत्री, लोक निर्माण अधिशाषी अभियंता गुरमिन्द्र सिंह राणा सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
.0.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.