हमीरपुर में स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया वैक्सीनेशन का साप्ताहिक शेड्यूल

हमीरपुर। स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया वैक्सीनेशन का साप्ताहिक शेड्यूल
हमीरपुर 16 अक्तूबर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि जिला में कोरोना रोधी वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 18 से 23 अक्तूबर तक वैक्सीनेशन कार्य का संभावित शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
18 अक्तूबर को इन स्थानों पर लगेंगे कोरोना रोधी टीके :
नागरिक अस्पताल बड़सर, सीएचसी बिझड़ी, पीएचसी भोटा, पीएचसी ननावां, पीएचसी गारली, चकमोह, बड़ाग्रां, नागरिक अस्पताल भोरंज, पीएचसी बगवाड़ा, जाहू, भरेड़ी, बलोखर, चौकी कनकरी, स्वास्थ्य उपकेंद्र जमली, धीरवीं, बजड़ोह, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र लदरौर, सीएचसी गलोड़, स्वास्थ्य उपकेंद्र ब्राहलड़ी, सदोह, चंगर, नागरिक अस्पताल नादौन, पीएचसी धनेटा, चौड़ू, सेरा, स्वास्थ्य उपकेंद्र धनपुर, करौर, नागरिक अस्पताल सुजानपुर, पीएचसी गुब्बर, स्वास्थ्य उपकेंद्र बनाल, री, टिहरा, नागरिक अस्पताल टौणी देवी, पीएचसी कुठेेड़ा, उटपुर, स्वास्थ्य उपकेंद्र झनियारा, खियाह, पीएचसी धरोग और मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर।
19 अक्तूबर को इन स्थानों पर लगेंगे कोरोना रोधी टीके :
नागरिक अस्पताल बड़सर, सीएचसी बिझड़ी, पीएचसी भोटा, चकमोह, बड़ाग्रां, गारली, नागरिक अस्पताल भोरंज, पीएचसी जाहू, कड़ोहता, महल, भरेड़ी, मैड़, चंबोह, स्वास्थ्य उपकेंद्र अमनेड, लगमनवीं, धमरोल, हनोह, सीएचसी गलोड़, पीएचसी नालटी, कांगू, नागरिक अस्पताल नादौन, पीएचसी धनेटा, सेरा, चौड़ू, स्वास्थ्य उपकेंद्र ग्वालपत्थर, पुतडिय़ाल, नागरिक अस्पताल सुजानपुर, स्वास्थ्य उपकेंद्र चबूतरा, बीड़-बगेहड़ा, खिडक़ी, नागरिक अस्पताल टौणी देवी, स्वास्थ्य उपकेंद्र झनियारी, पौंहज, दड़ूही, झटवाड़, पीएचसी कोट और मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर।
21 अक्तूबर को इन स्थानों पर लगेंगे कोरोना रोधी टीके :
नागरिक अस्पताल बड़सर, सीएचसी बिझड़ी, पीएचसी भोटा, बड़ाग्रां, कलवाल, गारली, ननावां, नागरिक अस्पताल भोरंज, पीएचसी बगवाड़ा, जाहू, बलोखर, भरेड़ी, कड़ोहता, स्वास्थ्य उपकेंद्र बधाणी, बुमाणा, खरवाड़, टिक्कर सनेहड़, दिम्मी, सीएचसी गलोड़, पीएचसी सलौणी, कांगू, नागरिक अस्पताल नादौन, पीएचसी धनेटा, सेरा, चौड़ू, स्वास्थ्य उपकेंद्र झलाण, बूणी, नागरिक अस्पताल सुजानपुर, पीएचसी जंगलबैरी, पटलांदर, स्वास्थ्य उपकेंद्र री, नागरिक अस्पताल टौणी देवी, स्वास्थ्य उपकेंद्र अणु, बजूरी, चलोखर, नेरी, कालेअंब, बणी रोपा, भटेड़ और मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर।
22 अक्तूबर को इन स्थानों पर लगेंगे कोरोना रोधी टीके :
नागरिक अस्पताल बड़सर, सीएचसी बिझड़ी, पीएचसी चकमोह, बड़ाग्रां, गारली, ननावां, नागरिक अस्पताल भोरंज, पीएचसी जाहू, मैड़, महल, स्वास्थ्य उपकेंद्र पंजोत, डेरा परोल, अम्मण, भलवाणी, खुथड़ीं, चंदरूही, जख्योल, सीएचसी गलोड़, स्वास्थ्य उपकेंद्र पपलाह, बटराण, जंगलरोपा, नागरिक अस्पताल नादौन, पीएचसी धनेटा, सेरा, चौड़ू, स्वास्थ्य उपकेंद्र जलाड़ी, कलूर, नागरिक अस्पताल सुजानपुर, पीएचसी गुब्बर, चौरी, स्वास्थ्य उपकेंद्र बीड़ बगेहड़ा, खैरी, नागरिक अस्पताल टौणी देवी, स्वास्थ्य उपकेंद्र दड़ूही, अणु, पीएचसी उहल, स्वास्थ्य उपकेंद्र ठाणा दरोगण, चमनेड, कलंझड़ी और मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर।
23 अक्तूबर को इन स्थानों पर लगेंगे कोरोना रोधी टीके :
पीएचसी ननावां, भोटा, स्वास्थ्य उपकेंद्र सोहारी, जजरी, हरसौर, फगोटी, पीएचसी टिप्पर, नागरिक अस्पताल भोरंज, पीएचसी कड़ोहता, जाहू, भरेड़ी, स्वास्थ्य उपकेंद्र उखली, लुददर महादेव, अघार, धीरवीं, कंजयाण, नगरोटा, पीएचसी कशमीर, सीएचसी गलोड़, स्वास्थ्य उपकेंद्र करेर, हड़ेटा, नागरिक अस्पताल नादौन, पीएचसी सेरा, धनेटा, चौड़ू, स्वास्थ्य उपकेंद्र बसनाल, दंगड़ी, नागरिक अस्पताल सुजानपुर, पीएचसी जंगलबैरी, चौरी, स्वास्थ्य उपकेंद्र बजरोल, नागरिक अस्पताल टौणी देवी, स्वास्थ्य उपकेंद्र पौंहज, कलंझड़ी, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र लंबलू, स्वास्थ्य उपकेंद्र मझोग सुल्तानी, मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर और बचत भवन।
-0-

Get real time updates directly on you device, subscribe now.