पैरा एथलीट निषाद की मां ने मंदिर में जाकर करवाई विशेष पूजा

Tokyo Para Olympic 2021, हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के अम्ब मुख्यालय से सटे बदायूं गांव के होनहार पैरा एथलीट निषाद कुमार के जीवन में आज सबसे बड़ा दिन है। टोक्यो पैरा ओलिंपिक में होने वाले अपने जीवन के सबसे बड़े हाईजंप के मुकाबले के लिए निषाद ने एक ग्रामीण परिवेश से निकलकर बेंगलुरु कोचिंग कैंप में जो महीनों तक कड़ी मेहनत की है उस मेहनत का फल मिलने का समय आज आ गया है। टोक्यो पैरा ओलिंपिक में आज 3:30 बजे पैरा एथलीट निषाद कुमार का टी-43 श्रेणी के हाईजंप का मुकाबला होने जा रहा है। निषाद के मुकाबले से पहले घर में एक तरफ खुशी का माहौल है तो दूसरी तरफ स्वजनों सहित उनके गांव वालों की भी धड़कने बढ़ी हुई हैं।

ओलिंपिक में निषाद से गोल्ड मेडल की उम्मीद लगाए बैठे सभी लोग उनके लिए दुआएं मांग रहे हैं। निषाद के सुबह से ही निषाद के घर में चहल पहल का माहौल है। घर में रिश्तेदारों का भी आना शुरू हो गया है। दोपहर बाद 3:30 बजे होने वाले निषाद के मुकाबले को देखने के लिए स्वजनों ने घर में खास तैयारी कर रखी है। निषाद के मुकाबला का जियो स्पोर्ट्स व डीडी स्पोर्ट्स सीधा प्रसारण देखा जा सकता है।

स्वजन, रिश्तेदार और गांव वाले सभी एक साथ बैठक अपने होनहार बेटे निषाद का मुकाबला देखेंगे। निषाद की मां पुष्पा देवी का कहना है कि उन्हें पूरा भरोसा है कि उनका बेटा निषाद ओलंपिक में आज होने वाले सबसे अच्छा प्रदर्शन करेगा और गोल्ड मेडल जीतकर वह न सिर्फ अपने देश और प्रदेश का नाम रोशन करेगा बल्कि संसाधनों की कमी चलते ग्रामीण क्षेत्रों में दम तोड़ रही प्रतिभाओं में नही ऊर्जा भरेगा। उन्होंने कहा कि निषाद की जीत के लिए उन्होंने गांव के ठाकुरद्वारा में परिवार के साथ श्रीसत्यानारायण का पाठ करवाया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.