सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग का विशेष प्रचार अभियान शुरू

ग्राम पंचायत पड़ग, सलोगड़ा, काहला, ममलीग, समोग तथा दानोघाट दी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

सोलन। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा सोलन जिला के सभी पांचों विकास खण्डों में आज से अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण के लिए कार्यान्वित की जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के लिए विशेष प्रचार अभियान आरम्भ हुआ।
विशेष प्रचार अभियान के अन्तर्गत अनुसूचित जाति वर्ग के लिए कार्यान्वित की जा रही योजनाओं के साथ-साथ सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों तथा योजनाओं की जानकारी गीत-संगीत एवं नुक्कड़ नाटकांे के माध्यम से प्रदान की गई।
सप्तक कलामंच के कलाकारों द्वारा सोलन विकास खण्ड की ग्राम पंचायत पड़ग तथा ग्राम पंचायत सलोगड़ा, अक्षिता कलामंच के कलाकारों द्वारा कण्डाघाट विकास खण्ड की ग्राम पंचायत काहला तथा ममलीग एवं पूजा कलामंच बाड़ीधार के कलाकारों द्वारा कुनिहार विकास खण्ड की ग्राम पंचायत समोग के गांव गाहदा तथा ग्राम पंचायत दानोघाट के गांव सज्याड़ा में लोगांे प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाया गया।
कलाकारों द्वारा गीत-संगीत एवं नुक्कड़ नाटकांे के माध्यम से जहां लोगांे का मनोरंजन किया गया वहीं प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की गई।
कलाकारों ने उपस्थित जनसमूह को मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम योजना की जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि इस योजना के अन्तर्गत ऐसे गांवों का चयन किया जा रहा है जहां अनुसूचित जाति की जनसंख्या 40 प्रतिशत या इससे अधिक है। योजना के अन्तर्गत चयनित गांवों में सड़कों का निर्माण, पेयजल आपूर्ति, घरों व गलियों में लाईट व्यवस्था साफ-सफाई, दूरभाष, शिक्षा एवं बैकिंग जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
लोगों को जानकारी दी गई कि अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्ल्संख्यक, एकल नारी, विधवा, दिव्यांग के बीपीएल परिवार से सम्बन्धित अभ्यर्थियों या जिनकी वार्षिक आय 02 लाख रुपए से कम हो, को विभिन्न कम्प्यूटर पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। लोगों को बताया गया कि संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रारम्भिक सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यार्थियों को सहायता योजना के अन्तर्गत 30 हजार रुपए की सहायात राशि प्रदान की जाती है।
कलाकारों द्वारा इस अवसर पर नशा निवारण के साथ-साथ कोविड-19 नियमों के विषय में भी जागरूक किया गया। कलाकारों ने बताया कि कोविड-19 का खतरा अभी बना हुआ है। ऐसे में जरूरी है कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का प्रयोग करें तथा आवश्यक सोशल डिस्टेन्सिग नियम का पालन करें।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत पड़ग की प्रधान मीरा देवी, उप प्रधान वेद प्रकाश, वार्ड सदस्य तारा चंद, महिला मण्डल प्रधान कमला देवी, ग्राम पंचायत सलोगड़ा की प्रधान सरोज चैहान, उप प्रधान भूपेन्द्र शर्मा, बीडीसी सदस्य नेहा कश्यप, वार्ड सदस्य सुनीता, रीना, ग्राम पंचायत ममलीग के प्रधान हरीचंद ठाकुर, उप प्रधान संजीव ठाकुर, सचिव हरीचंद, वार्ड सदस्य नरेश कुमार एवं कौशल्या देवी, ग्राम पंचायत काहला की प्रधान रीता देवी, उप प्रधान राजेश कुमार, वार्ड सदस्य मीना, देशराज, शिवानी, प्रितमा, मदन लाल, ग्राम पंचायत समोग की प्रधान सुमित्रा देवी, उप प्रधान कैलाश भाटिया, वार्ड सदस्य भूपेन्द्र, पंचायत सचिव तेजेन्द्र वर्मा, ग्राम पंचायत दानोघाट की प्रधान मंजू ठाकुर, उप प्रधान टेकचन्द, वार्ड सदस्य मालती देवी सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
.0.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.