कांगड़ा-ऊना न्यूज

24-25 सितंबर को आएगी लोकसभा आकलन समिति: एडीसी

24-25 सितंबर को आएगी लोकसभा आकलन समिति: एडीसी

धर्मशाला, 20 सितम्बर: अतिरिक्त उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि 24 एवं 25 सितम्बर, 2021 को लोकसभा आकलन समिति कांगड़ा-चम्बा लोकसभा क्षेत्र के दो दिवसीय प्रवास पर आएगी। इस दौरान यह आकलन समिति कांगड़ा-चम्बा लोकसभा क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा एवं निरीक्षण करेगी।
     यह जानकारी एडीसी राहुल कुमार ने आज धर्मशाला में आयोजित दिशा (जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति) की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों को अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित गतिविधियों को पूरा करने के निर्देश ताकि सम्बन्धित बैठक में उन्हें अवगत करवाया जा सके।
     उन्होंने बताया कि लोकसभा आकलन समिति भारत संचार निगम लिमिटेड के ब्राडबैंड नेटवर्किंग एवं भारत नेट स्कीम की समीक्षा भी करेगी।

ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से बनवाएं विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र

ऊना, 20 सितंबर – ईज आॅफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए राज्य व्यापार सुधार कार्य योजना एसबीआरएपी के तहत ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से विभिन्न प्रकार की सेवाएं प्रदान की जा रही है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त, ऊना राघव शर्मा ने बताया कि इसके तहत गैर वन भूमि की अनुपलब्धता के लिए प्रमाण पत्र, सिनेमैटोग्राफी लाइसेंस और फिल्मों की स्क्रीनिंग के लिए लाइसेंस, पटाखों की बिक्री का लाइसेंस, विस्फोटक पदार्थाें के निर्माण, भंडारण, बिक्री व परिवहन के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र, पेट्रोलियम आऊटलेट की स्थापना के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र व पर्यटन कार्यक्रम प्रदर्शन लाइसेंस आदि शामिल है। उन्होंने बताया कि एनओसी और लाइसेंस प्राप्त करने के लिए ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल edistrict.hp.gov.in आॅनलाईन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आॅफलाईन भौतिक मोड के माध्यम से किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।

पंजाब नैशनल बैंक ने उपायुक्त को चिकित्सा उपकरण खरीद हेतू 10 लाख का चेक किया भेंट

धर्मशाला, 20 सितम्बर:  पंजाब नैशनल बैंक के मंडल प्रमुख अमरेन्द्र कुमार तथा उनके सहयोगियों द्वारा आज क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में उपायुक्त डॉ.निपुण जिंदल को चिकित्सा उपकरण खरीद हेतू 10 लाख का चेक भेंट किया। उपायुक्त ने बैंक के इस सहयोग के लिए उनका आभार जताया।
  उपायुक्त डॉ.निपुण जिंदल ने बैंक द्वारा समाज की भलाई के लिए किये जा रहे योगदान की सराहना करते हुए कहा कि अगर इसी प्रकार समाज के सभी वर्ग और संस्थाएं महामारी के विरूद्ध लड़ने में अपना सहयोग देते रहें तो कोविड-19 जैसी महामारी को जल्द परास्त किया जा सकता है।
  मंडल प्रमुख अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि पंजाब नैशनल बैंक कार्पोरेट गतिविधियांे के लिए जितना सजग है उतना ही सामाजिक दायित्वों के प्रति उदार भी है। उन्होंने उपायुक्त डॉ.निपुण जिंदल को विश्वास दिलाया कि बैंक आपदा के इस समय हर प्रकार की सहायता के लिए तत्पर है और आगे भी ऐसा सहयोग करते रहेंगे।
  इस अवसर पर आंचल प्रमुख प्रमोद कुमार दुबे ने बताया कि अगर कोरोना की तीसरी लहर आती भी है तो उसका मुकाबला करने हेतू मरीजों के उपयोग के लिए पावर बैकअप के साथ पचास बैड भेंट किये जा रहे हैं जिसके लिए उन्हें बेहद खुशी हो रही है। उन्होंने आगे बताया कि बैंक कार्पोरेट के साथ जन सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभाता रहा है तथा आगे भी प्रशासन के साथ मिल कर इस प्रकार के नेक कार्य करता रहेगा। उन्होंने बताया कि बैंक हमेशा ग्राहकों की सेवा एवं समाज के दुख दर्द में हमेशा भागीदार रहता है।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.गुरदर्शन गुप्ता, मुख्य जिला अग्रणी प्रबन्धक कुलदीप कुमार कौशल, उपमंडल प्रमुख राजिन्द्र कुमार, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.विक्रम कटोच, वीरेन्द्र शर्मा, निदेशक आरसेटी मोहिन्द्र सिंह सहित बैंक तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
000

उपायुक्त की अध्यक्षता में विभिन्न विषयों को लेकर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक आयोजित
धर्मशाला, 18 सितम्बर: जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कांगड़ा द्वारा आज धर्मशाला के केबिनेट हॉल में बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त कांगड़ा डॉ.निपुण जिंदल ने की। इस दौरान उन्होंने जिला आपदा प्रबंधन योजना और इसके सभी पहलुओं पर भी विस्तार से चर्चा की।
  उपायुक्त ने कहा कि कांगड़ा जिला आपदा की दृष्टि से अति संवेदनशील क्षेत्र में आता है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा को टाला नहीं जा सकता लेकिन बेहतर प्रबंधन एवं पूर्ण तैयारियों से इससे होने वाले नुकसान को काफी हद तक कम किया जा सकता है। उन्हांेने कहा कि नागरिकों को आपदा बचाव के विषय में जागरूक बनाकर एवं आपदा के समय बरती जाने वाली सावधानियों को बताकर जान-माल की कमी को कम किया जा सकता है।
उपायुक्त ने कहा कि पालमपुर क्षेत्र के मारण्डा रेलवे स्टेशन में 01 अक्तूबर, 2021 को प्रशासन द्वारा रेल दुर्घटना को लेकर मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। मॉक ड्रिल के जरिये प्रशासन लोगांे को तो शिक्षित करेगा ही रेल दुर्घटना होने की स्थिति में अपनी तैयारियों का जायजा भी लेगा और कमियों का आकलन करेगा। इसके अतिरिक्त 19 दिसम्बर, 2021 को कांगड़ा किला तथा सिविल अस्पताल कांगड़ा में आपदा प्रबंधन को लेकर मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी।
  उपायुक्त ने कहा कि आपदा प्रबन्धन प्लान को दो महीने के अंदर अपडेट किया जाएगा। इस सम्बन्ध में सभी विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों को संसाधन सूची को अपडेट करना होगा। इस दौरान कमेटी के सदस्यों द्वारा आपदा प्रबंधन से सम्बन्धित विभिन्न उपकरण खरीदने तथा विभिन्न निर्णयों पर स्वीकृति प्रदान की गई।
  इस दौरान एडीएम रोहित राठौर ने बैठक का संचालन किया तथा आपदा प्रबंधन से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष रमेश सिंह बराड़, कमांडेंट 7 एनडीआरएफ रवि कुमार पड़िता, डीएफओ डॉ.संजीव शर्मा, एएसपी बद्री सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.गुरदर्शन गुप्ता, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.विक्रम कटोच, उप निदेशक उच्च शिक्षा रेखा कपूर, अधिशाषी अभियंता सुशील डढ़वाल, समन्वयक भानू, रोबिन्न सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
000

    इन्दौरा-फतेहपुर के क्षेत्र में खुलेगा एफसीआई का खरीद केन्द्र: उपायुक्त
धर्मशाला, 18 सितम्बर: उपायुक्त कांगड़ा डॉ.निुपण जिंदल ने जानकारी देते हुए बताया कि कांगड़ा जिला के मंड-रियाली-फतेहपुर-इन्दौरा क्षेत्र में किसानों की अधिक संख्या होने के कारण यहां के लोगों का मुख्य व्यवसाय कृषि पर निर्भर करता है।
उपायुक्त ने बताया कि धान का सीजन शुरू होने वाला है परन्तु इस क्षेत्र में कोई भी राईस मिल न होने के कारण फूड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा इस क्षेत्र में कोई भी खरीद केन्द्र स्थापित नहीं किया जाता था।
उपायुक्त ने बताया कि किसानों की मांग पर जिला प्रशासन ने यह मुद्दा प्रदेश सरकार के माध्यम से भारतीय खाद्य निगम फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया मुख्यालय नई दिल्ली से उठाया था। किसानों की मांग और उनके हित को देखते हुए प्रदेश सरकार के आग्रह पर फूड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया ने इस वर्ष इन्दौरा-फतेहपुर के क्षेत्र में एक खरीद केन्द्र स्थापित करने का निर्णय लिया है। इस खरीद केन्द्र से हजारों किसानों को लाभ होगा और वे अपने क्षेत्र में ही सरकारी एजेसीं को अपना उत्पाद बेच पाएंगे।

पंचायती राज संस्थाओं के उप-चुनाव -2021 के लिए मतदान केन्द्रों का प्रकाशन

धर्मशाला 18 सितम्बर: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त, डॉ. निपुण जिन्दल ने हिमाचल प्रदेश पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 160 ‘क’ तथा हिमाचल प्रदेश पंचायती राज (निर्वाचन) नियम 1994 के नियम 32 (4) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए पंचायती राज संस्थाओं के उप-चुनाव 2021 हेतु जिला कांगड़ा के मतदान केन्द्रों का प्रकाशन आम जनता के ध्यानार्थ विकास खण्ड वार प्रकाशित किया गया है। उन्होंने बताया कि 32 मतदान केन्द्रों में 21 मतदान केन्द्र सामान्य, 8 मतदान केन्द्र संवदेनशील और 3 मतदान केन्द्र अति संवेदनशील हैं।
उन्होंने बताया कि विकास भवारना की मैंझा पंचायत के लिए मतदान केंद्र राजकीय उच्च पाठशाला मैंझा, देहरा विकास खण्ड की पंचायत नाहरवन के लिए मतदान केन्द्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला बसदी धनोट, घरना पंचायत के लिए मतदान केन्द्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला थड़ा, छिलगा पंचायत के लिए मतदान केन्द्र राजकीय माध्यमिक पाठशाला थड़ा, धर्मशाला विकास खण्ड की ढगवार पंचायत के लिए मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला ढगवार, तंगरोटी खास पंचायत के लिए महिला मण्डल भवन तंगरोटी खास, इंदौरा विकास खण्ड की पंचायत सनौर के लिए राजकीय प्राथमि पाठशाला मंड सनौर, कुडसां पंचायत के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला मंड कुठसां, लम्बागांव विकास खण्ड की पंचायत कोटलू के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटलू में मतदान केन्द्र बनाए जायेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नूरपुर विकास खण्ड की कमनाला पंचायत के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला कमनाला, राजकीय उच्च पाठशाला कमनाला, आंगनबाड़ी केंद्र ठाणा, आंगनबाड़ी केंद्र ठंगर, राजकीय प्राथमिक पाठशाला मठौली, जसूर पंचायत के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला जसूर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमि पाठशाला जसूर, जाच्छ पंचायत के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला जाच्छ और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जाच्छ, पंचरूखी विकास खण्ड की पंचायत गदियाड़ा के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलियाण, प्रागपुर विकास खण्ड की पंचायत कोटला बेहड़ के लिए मतदान केन्द्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटला बेहड़, घाटी पंचायत के लिए मतदान केन्द्र राजकीय उच्च पाठशाला बिल्वा और राजकीय प्राथमिक पाठशाला नगरोटा, ग्राम पंचायत प्रगोड़ के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला प्रगोड़ में मतदान केन्द्र, विकास खण्ड रैत की ग्राम पंचायत मकरोटी के लिए मतदान केन्द्र राजकीय माध्यमिक पाठशाला मकरोटी, कनोल पंचायत के लिए मतदान केन्द्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला सल्ली, बसनूर पंचायत के लिए मतदान केन्द्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला लंजोत, विकास खण्ड सुलह की पंचायत घराण के लिए मतदान केन्द्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घराणा और राजकीय प्राथमिक पाठशाला डगेरा, गगल पंचायत के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गगल और ग्राम पंचायत छैछड़ी के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला छैछड़ी में मतदान केन्द्र बनाए जायेंगे।
-0-

पंचायत प्रतिनिधियों के लिए छः दिवसीय प्रशिक्षण आरम्भ

पांच वर्षाें में योजना चरणबद्ध तरीके से बनाएं तथा लोगों को कल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाएं  – राघव शर्मा

ऊना, 20 सितंबर: नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के लिए छः दिवसीय बुनियादी प्रशिक्षण शिविर आज जिला परिषद ऊना के सभागार में आयोजित हुआ। शिविर का शुभारम्भ उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने किया।
राघव शर्मा ने कहा कि ग्राम पंचायत एवं ग्राम स्तर पर विकास के लाभ जन-जन तक पहुंचाने में पंचायती राज संस्थाओं की भूमिका अहम है। उन्होंने पंचायती राज संस्थाओं के नव निर्वाचित प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि इस बुनियादी प्रशिक्षण कार्यक्रम को भली-भान्ति समझें ताकि वे अपने उत्तरदायित्व का समुचित निवर्हन कर सकें।
उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने नवनिर्वाचित प्रधानों, उप प्रधानों व वार्ड सदस्यों से आह्वान किया कि वह पांच साल में योजना चरणबद्ध तरीके से बनाएं और उसमें लोगों की समस्याओं को  प्रमुखता से लें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कई परियोजनाएं चलाई गई हैं जिसमें एक वर्ष पांच काम योजना बनाई गई है। इस योजना के तहत अपने-अपने कार्य क्षेत्र में कार्य भी करवाएं। उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थानों का गांव के विकास में अहम रोल होता है, पंचायतें समग्र विकास करवाती है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में तथा कोविड वैक्सीनेशन में पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधियों की अहम भूमिका रही है। 
राघव शर्मा ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि ग्राम पंचायत विकास योजना, ब्लाॅक पंचायत विकास योजना, जिला परिषद विकास योजना और सामाजिक न्याय के लिए गुणवत्ता युक्त योजनाओें, संविधान के 73वें संशोधन की 11वीं अनुसूची में सूचीबद्ध विषयों के संबंध में कार्य योजनाओं का कार्यान्वन करना तथा ग्राम पंचायत विकास योजना में पंचायत के लोगों को जागरूक करना एवं सहभागिता सुनिश्चित करना, प्रत्येक योजना को ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड करना आदि विषयों को गहनता से अध्ययन कर ज्ञान हासिल करें।
शिविर में ग्राम पंचायत मुबारकपुर, मैड़ी खास, कुठियाड़ी, बेहड़ जसवां, टकारला, धंदढ़ी, नंदपुर, अंदोरा अप्पर, लडोली, हंबोली, चूरूडू, कुठेड़ा खैरला, अंदौरा लोअर, चैआर, प्रम्ब, नेहरी नौरंगा तथा ठठल की 17 पंचायतों के प्रधानो,ं उप प्रधान, वार्ड सदस्यो के कुल 147 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।
जिला परिषद अध्यक्षा नीलम कुमारी ने उपस्थित नवनिर्वाचित प्रधानों, उप प्रधानों तथा वार्ड सदस्यों को प्रशासनिक कार्य, अभिलेख व रजिस्टर, ई-एप्लीकेशन, न्यायिक कार्य, सूचना का अधिकार इत्यादि विषयों पर समुचित जानकारी प्रदान की। 
इससे पूर्व जिला पंचायत अधिकारी श्रवण कुमार ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा आयोजना के बारे में जानकारी दी। 
इस अवसर पर जिला परिषद परिषद अध्यक्ष नीलम कुमारी, जिला पंचायत अधिकारी श्रवण कुमार सहित नवनिर्वाचित पंचायत  पदाधिकारियों सहित विभागों के अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
-0-

रक्षा पेंशनर शीघ्र जमा करवायें पैन व आधार कार्ड: डीपीडीओ

ऊना, 20 सितंबर: डीपीडीओ ऊना अविनाश कुमार राणा ने ऊना जिला के सभी रक्षा पेंशनरों से आहवान किया है कि जिन्होंने अभी तक अपना पैन व आधार कार्ड की स्वयं सत्यापित फोटोप्रति जमा नही करवाई है वे शीघ्र डीपीडीओ कार्यालय में जमा करवाना सुनिश्चित करें।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.