डायरिया प्रभावित गांवों में स्थिति नियंत्रण में : सीएमओ

हमीरपुर । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि टौणीदेवी क्षेत्र के डायरिया प्रभावित गांवों में स्थिति नियंत्रण में है।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को 83 नए मामले सामने आए, जिससे अभी तक के कुल मामलों की संख्या 290 हो गई है। लेकिन, इनमें से 186 लोग ठीक भी हो गए हैं। अस्पताल में केवल 4 लोग ही उपचाराधीन हैं।
डॉ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि प्रभावित गांवों में लोगों को ओआरएस के पैकेट, आवश्यक दवाइयां और क्लोरीन की गोलियां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाई गई हैं।
उन्हांेने लोगों से ऐहतियात बरतने और विशेषकर पानी को उबालकर ही पीने और हाथों एवं खाद्य वस्तुओं की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने की अपील की है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.