राज्यपाल ने सुजानपुर में राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव का शुभारंभ किया

हमीरपुर ।     हमीरपुर ज़िले की ऐतिहासिक नगरी सुजानपुर का चार दिवसीय राष्ट्रस्तरीय होली उत्सव शनिवार को पारंपरिक भव्य शोभायात्रा एवं पूजा-अर्चना के साथ आरंभ हो गया। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने भव्य शोभा यात्रा में भाग लिया और ऐतिहासिक मुरली मनोहर मंदिर में विधिवत् पूजा-अर्चना के साथ उत्सव का शुभारंभ किया।
उन्होंने सुजानपुर के चौगान में विभिन्न विभागों, संस्थाओं और स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का उद्घाटन भी किया।
राज्यपाल ने इस अवसर पर लोगों को होली की शुभकामनाएं देते हुए सबके मंगलमय जीवन की कामना की।
इससे पहले, सुजानपुर पहुंचने पर राज्यपाल का राष्ट्र स्तरीय होली आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं हमीरपुर के उपायुक्त अमरजीत सिंह, एसपी पदम चंद, एडीसी मनेश यादव, एसडीएम एवं मेला अधिकारी डॉ. रोहित शर्मा, मेला पुलिस अधिकारी एएसपी राजेश कुमार और अन्य अधिकारियों ने स्वागत किया तथा उन्हें उत्सव से संबंधित परंपराओं एवं प्रबंधों से अवगत करवाया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.