रैली, चित्रकला व हस्ताक्षर अभियान से लोगों को मतदान के लिए किया जागरूक

शिमला
आगामी लोकसभा चुनाव में हर मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला शिमला के विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिदिन स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में आज विकास खण्ड कुपवी में स्वीप गतिविधियांे का आयोजन किया गया, जिसमें नेहरू युवा केन्द्र शिमला द्वारा सघन मतदाता जागरूकता एवं पंजीकरण अभियान के तहत महिलाओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया।
इस दौरान रोहडू विधानसभा क्षेत्र के सीमा काॅलेज में नेहरू युवा केन्द्र शिमला तथा एनएसएस द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई तथा छात्रों को मतदान संबंधी शपथ भी दिलाई गई। इसी प्रकार स्वीप गतिविधियों के तहत सीमा काॅलेज रोहडू में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया।
रामपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत आज ननखड़ी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मझोली टिप्पर में छात्रों ने चित्रकला के माध्यम से मतदान की महत्वत्ता पर प्रकाश डाला और लोगों को अपने मत का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.