परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने किया बंगाणा बस अड्डे का शिलान्यास

साढ़े तीन करोड़ रुपय की लागत से होगा बंगाणा बस अड्डे का निर्माण

ऊना 3 जनवरी – उद्योग, परिवहन, श्रम एवं रोजगार मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने आज बंगाणा बस अड्डे का शिलान्यास किया। इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर विशेष रूप से उपस्थित रहे। 
अपने संबोधन में बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि बंगाणा बस अड्डे का निर्माण साढ़े तीन करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा, जिसके लिए लगभग 15 कनाल भूमि का चयन किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार अनेकों कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है जिनका व्यापक प्रचार-प्रसार पंचायत प्रतिनिधि सुनिश्चित करें ताकि इन योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुँचे। उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने चार वर्ष का कार्यकाल पूर्ण कर लिया है तथा इस दौरान अनेकों उपलब्धियां हासिल की गई है। भाजपा कार्यकर्ता इन उपलब्धियों को घर-घर तक पहुँचाने के लिए अभी से मेहनत प्रारंभकर दें।
बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि मनरेगा में 90 दिन का काम करने वाले श्रमिकों का कामगार बोर्ड के माध्यम से पंजीकरण किया जाता है तथा पंजीकृत मजदूरों को सरकार अनेको योजनाओं से लाभान्वित करती है। पंजीकृत मजदूरों के बच्चों की शिक्षा के लिए 8000 से 1.20 लाख रुपये तक आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इसके अतिरिक्त उनके बच्चों की शादी के लिए 51 हजार तथा दुर्घटना या मृत्यु होने पर मुआवजा भी दिया जाता है। 
उद्योग मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता को डबल इंजन सरकार का लाभ मिल रहा है। प्रदेश में जहाँ मुख्य मंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार लोगों के कल्याण के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है वहीं केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रभावशाली सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के पास न नेता है न विचार और बारह जिलों से 14 मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि कार्यकर्ताओं की मेहनत और प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों की बदौलत भाजपा मिशन रिपीट पूरा करेगी और एक बार पुनः सत्ता में काबिज होगी।
वहीं जनसभा में उपस्थित ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि बंगाणा में प्रस्तावित बस अड्डा आज की जरूरत है और ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु बनाए रखने में महत्वपूर्ण सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि बस अड्डे के साथ-साथ यहाँ पर टैक्सी स्टैंड शौचालय स्वयं सहायता समूह के लिए दुकानें और एक छोटी वर्कशॉप का भी निर्माण किया जाएगा। बस अड्डा निर्माण के लिए भूमिदान देने वाले सभी परिवारों का वीरेंद्र कंवर ने धन्यवाद किया। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि बंगाणा ग्रामीण क्षेत्र होने के बावजूद यहाँ पर आधुनिक सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 19 करोड़ रुपये की लागत से यहाँ पर मिनी सचिवालय दस करोड़ की लागत से खंड विकास कार्यालय निर्माणाधीन है जिसका उद्घाटन जल्द ही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अढाई करोड़ रुपये की लागत से जायका का प्रशिक्षण केन्द्र भी बनाया जा रहा है। कंवर ने कहा है कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में अच्छी सड़कें, स्वास्थ्य संस्थान, शिक्षण, संस्थान बनाने के साथ-साथ पीने के पानी की स्कीमों पर करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं जिससे यहाँ के लोगों को सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि गोबिन्द सागर झील में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रयासरत हैं। यहाँ पर वॉटर स्पोर्ट्स और पैराग्लाइडिंग जैसे खेलों के लिए कार्य शुरू किया जा चुका है और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार ने 20 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हर कार्य बजट का प्रावधान करने के बाद शुरू किया जा रहा है और हर कार्य की समय सीमा निश्चित की गई है। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि पिछले चार वर्षों में किये गये विकास कार्यों का हिसाब से जल्द ही जनता के सामने प्रस्तुत करेंगे।
बिक्रम ठाकुर ने की घोषणाएँ
उद्योग एवं परिवहन मंत्री विक्रम ठाकुर में शिमला से मैहरे तक आने वाली बस को बंगाणा तक लाने की घोषणा की। साथ ही कहा कि ऊना शिमला बस को रायपुर से शुरू किया जाएगा। बंगाणा में एचआरअीसी का सब डिपो खोलने की वीरेंद्र कंवर की माँग पर विक्रम ठाकुर ने कहा कि यह मामला बीओडी के एजेंडे में लाया जाएगा। उन्होने बंगाणा से होते हुए भी जस्वां परागपुर के कुछ क्षेत्र को कवर करने के लिए मुद्रिका बस चलाने की घोषणा की और अधिकारियों को इसका रूट तय करने के निर्देश दिए। उन्होंने बस अड्डा निर्माण के लिए भूमि दान देने वाले आठ व्यक्तियों को सम्मानित भी किया। 
यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर जिला भाजपाध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा, प्रधान विजय शर्मा, उपप्रधान अजय शर्मा, महामंत्री प्रीतम डडवाल, जिला परिषद सदस्य निशा भुल्लर, महिला आयोग की सदस्य, इंदु बाला दड़ोच, बंगाणा पंचायत समिति के अध्यक्ष देवराज शर्मा, सूरम सिंह, चरणजीत शर्मा, मदन राणा, बलराम बबलू, राम सिंह और सुशील रिंकू, डीएम एचआरटीसी अवतार सिंह, आरएम, सुरेश कुमार, एसडीएम विशाल शर्मा, बीडीओ यशपाल सिंह परमार, तहसीलदार राहुल शर्मा, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता शशि धीमान, एसडीओ जलशक्ति विभाग हरभजन सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 
-0-

Get real time updates directly on you device, subscribe now.