मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना में 4 करोड़ 69 लाख रुपये के नए उद्यम अनुमोदित

हमीरपुर 01 सितंबर। मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय समिति की मीटिंग बुधवार को उपायुक्त देबश्वेता बनिक की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में समिति ने 31 आवेदनों को अध्ययन करने के बाद अनुमोदित कर दिया। इन्हें आगामी कार्रवाई के लिए बैंको को भेजा जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि इन सभी उद्योगों में लगभग 4 करोड़ 69 लाख का कुल निवेश प्रस्तावित है तथा इनमें लगभग 134 लोगों को रोजग़ार का प्रावधान होगा। इन उद्योगों के लिए सरकार द्वारा लगभग 99 लाख की सब्सिडी दी जाएगी।
उपायुक्त ने जिला के युवाओं से इस योजना का लाभ उठाने की अपील करते हुए बताया कि इस योजना के अंतर्गत एक करोड़ रुपये तक की  लागत के उद्यम अनुमोदित किये जा सकते है,  जिसमें 60 लाख रुपए तक के उपकरण पर पुरुष उद्यमियों को 25 प्रतिशत, महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत और विधवाओं के लिए 35 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध है। इसके अलावा उत्पादन में आने के बाद 60 लाख तक के ऋण पर 5 प्रतिशत का ब्याज अनुदान (तीन सालों के लिए)भी उद्यम को दिया जाएगा।
उपायुक्त ने बैंक अधिकारियों से कहा कि वे इस योजना के तहत आने वाले आवेदनों को सकारात्मकता एवं शीघ्रता से ऋण दें। बैठक में उद्योग विभाग के महाप्रबंधक विजय कुमार चौधरी ने गत वर्ष की उपलब्धियों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया।
उन्होंने बताया कि योजना के लिए 18 से 45 वर्ष के हिमाचली युवक एवं युवती पात्र हैं तथा किसी भी विनिर्माण क्षेत्र या अधिसूचित सेवा क्षेत्र में अपना उद्योग लगा सकते हैं। योजनामें आवेदन करने के लिए प्रार्थी को उद्योग विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना का आवेदन पत्र ऑनलाइनभर कर, आधार कार्ड, बोनाफाईड हिमाचली एवं प्रोजेक्ट रिपोर्ट अपलोड करनी होंगी। अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला उद्योग केंद्र हमीरपुर में संपर्क कर सकते हैं। बैठक में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक संतोष कुमार सिन्हा, प्रबंधक शशि कला, उद्योग प्रसार अधिकारी परवेश कुमार कपूर भी मौजूद रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.