विकास कार्यों में गति लाना सरकार की प्राथमिकता – जीत राम कटवाल

ग्राम पंचायत धनी के विकास कार्यों पर एक करोड़ 62 लाख रुपये किए जा रहे व्यय



बिलासपुर 1 सितम्बर –  पिछले साढ़े तीन सालों में ग्राम पंचायत धनी में एक करोड़ 62 लाख रुपये विभिन्न विकास कार्यों के लिए स्वीकृत करवाएं गए है यह जानकारी विधायक जीत राम कटवाल ने कोटधार क्षेत्र की  ग्राम पंचायत धनी के गांव खरली, पखर, पारली, धनोला ससोटा धनी में लोगो समस्याओं को सुनते हुए दी।
उन्होंने बताया कि धनी से चोंता सड़क के लिए 4 करोड़ 60 लाख रुपये से अपग्रेडेशन का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि 19 लाख रुपये मेन सड़क धनी पखर से खरली सड़क खर्च किये गए। 17 लाख रुपये वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धनी भवन के लिए स्वीकृत करवाये। ग्राम पंचायत धनी 144 महिलाओं को गृहणी सुविधा योजना तथा उज्ज्वला योजना के अंतर्गत प्रदान किये गए। खरली गांव में कम वोल्टेज की  समस्या को हल करने के लिए 12 लाख रुपये से बिजली का ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया।
विधायक ने बताया कि ग्राम पंचायत धनी में लोक निर्माण विभाग द्वारा पिछले तीन वर्षो में ग्राम पंचायत धनी की विभिन्न सड़कों के कार्यों पर 54 लाख 50 हजार रुपये खर्च किये गए। मुख्य सड़क ग्राम पंचायत धनी की टायरिंग करने के लिए 28 लाख रु खर्च किये गए।
जल शक्ति विभाग द्वारा पंचायत में पिछले तीन सालों में पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए 18 लाख 66 हजार 767 रुपये खर्च किये गए। एक लाख 50 हजार रुपये से पेयजल योजना धनीपखर से गांव ससोटा के लिए पानी की पाईप डाली गई। एक लाख 50 हजार रुपये से पेयजल योजना धनीपखर से गांव खरली के लिए पानी की पाईप डाली गई। एक लाख 25 हजार रुपये से ग्राम पंचायत धनी में हैंडपंप लगाया गया, ग्राम पंचायत धनी में एक लाख 50 हजार रुपये से खरली बोटघाट के पास वर्षा शालिका का निर्माण किया, 10 लाख रुपये राजकीय उच्च पाठशाला खरली के कमरों, एक लाख 50 हजार रुपये से पखर में वर्षा शालिका, 4 लाख रुपये उप स्वास्थ्य केंद्र धनी के लिए स्वीकृत करवाये, 4 लाख रुपये से  भैरो मंदिर सड़क बनाने पर खर्च किये गए। ग्राम पंचायत धनी में 5 लाख रुपये कॉमन सर्विस सेंटर के लिए स्वीकृत करवाये। एक लाख 70 हजार रुपये से हनुमान मंदिर गांव पखर के पास वर्षा शालिका, 4 लाख रुपये से  धनौला ससोटा के लिए लिंक रोड के लिए स्वीकृत करवाये, 3 लाख रुपये से भराड़ीघाट से भैरो मंदिर सड़क बनाई गई, 4 लाख रु भैरो मंदिर के समुदायिक भवन के लिए स्वीकृत किये, 2 लाख रुपये से लिंक रोड कांशी राम के घर से गुग्गा मंदिर खरली खर्च किये, 5 लाख रुपये राजकीय प्राथमिक पाठशाला खरली में स्मार्ट क्लास रूम, 5 लाख रुपये राजकीय प्राथमिक पाठशाला खरली  के कमरों के लिए स्वीकृत करवाये। 40 हजार रुपये महिला मंडल ससौटा धनौला के लिए स्वीकृत करवाये।
पिछले साढ़े तीन सालों में 3 महिला मंडलो को 75 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई जिसमें महिला मंडल धनी, खरली, धनौला ससोटा को 25 हजार-25 हजार रुपये प्रत्येक महिला मंडल को दिए गए। गांव खरली की पेयजल की समस्या को हल करने के 35 हजार लीटर पेयजल भंडारण टेंक की घोषणा की किया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान काशी राम, मीना कुमारी, राजेन्द्र कुमार, कार्यालय सचिव कैप्टन हरबंश भभोरिया, नायब तहसीलदार बालक राम, एसडीओ जल शक्ति विभाग रत्न देव, एसडीओ विद्युत नंद, एएसआई सुरेंद्र कुमार, इंस्पेक्टर खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग अमित कुमार सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
.0.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.