CBI ने जेईई-मेन्स परीक्षा 2021 में गड़बड़ी के आरोप में 07 लोग गिरफ्तार किए

नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने जेईई-मेन्स परीक्षा 2021 में गड़बड़ी के आरोप में 07 लोगों को गिरफ्तार किया है।  अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने यह कार्रवाई Affinity Education Private Limited और तीन निदेशकों-सिद्धार्थ कृष्णा, विश्वंभर मणि त्रिपाठी और गोविंद वार्ष्णेय तथा दलालों और सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद की। सीबीआई के प्रवक्ता आर सी जोशी ने कहा था कि आरोप है कि निदेशक दलालों तथा सहयोगियों के साथ मिलकर हरियाणा के सोनीपत स्थित एक परीक्षा केंद्र से धन के बदले छात्रों को शीर्ष संस्थानों में दाखिला दिलाने के लिए प्रश्नपत्र हल कर ऑनलाइन जेईई-मेन्स परीक्षा में गड़बड़ी कर रहे थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.