देश आज

  • तोक्‍यो पैरालिंपिक में भारत अब तक का सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन करते हुए पांच स्‍वर्ण, आठ रजत और 6 कांस्‍य सहित 19 पदक जीतकर तालिका में 24वें स्‍थान पर रहा। खेलों का समापन शानदार समारोह के साथ हुआ।

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा भारतीय खेलों के इतिहास में तोक्‍यो पैरालिंपिक खेलों का हमेशा विशिष्‍ट स्‍थान रहेगा।

  • राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद ने 44 शिक्षकों को राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया। शिक्षकों से इस बात का विशेष ध्‍यान रखने को कहा कि सभी छात्रों की क्षमता, प्रतिभा, मनोविज्ञान और सामाजिक पृष्‍ठभूमि अलग-अलग होती है।

  • प्रधानमंत्री कल हिमाचल प्रदेश में कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के लाभार्थियों और स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों से संवाद करेंगे।

  • राष्‍ट्रव्‍यापी कोविड टीकाकरण अभियान के तहत 68 करोड 46 लाख से अधिक टीके लगाए गए। स्‍वस्‍थ्‍य होने की दर 97 दशमलव 42 प्रतिशत।

  • विदेश मंत्री डाक्‍टर एस. जयशंकर ने कहा डेनमार्क भारत का विशेष हरित रणनीतिक साझेदार।

  • अफगानिस्‍तान के पूर्व उप-राष्‍ट्रपति अमरूल्‍ला सालेह ने मानवता के खिलाफ अत्‍याचारों को खत्‍म करने के लिए संयुक्‍त राष्‍ट्र से मदद की अपील की।

  • डुरंड कप फुटबाल टूर्नामेंट कोलकाता में शुरू।

  • ओवल में इंग्‍लैंड के साथ चौथे क्रिकेट टेस्‍ट मैच में भारत ने दूसरी पारी में अब तक 331 रन की बढत बनाई।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.