B.Sc अंतिम वर्ष का परिणाम घोषित, 84 फीसदी विद्यार्थी हुए पास

शिमला। प्रदेश विश्वविद्यालय ने एक माह के भीतर B.Sc  अंतिम वर्ष का परिणाम तैयार कर घोषित कर दिया है। परीक्षा परिणाम 84 फीसदी रहा है। इस परीक्षा में शामिल हुए कुल 5152 विद्यार्थियों में से 4,369 उर्तीण हुए हैं, जबकि 315 की कंपार्टमेंट आई है। परीक्षा में 76 छात्र फेल हुए हैं। परीक्षा में अपीयर हुए विद्यार्थियों के परिणाम को विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। 
विद्यार्थी अपने लॉगइन आईडी के माध्यम से परिणाम देख सकेंगे, वहीं अंक तालिका को भी डाउनलोड कर सकेंगे। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने कहा कि परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है, जो 84 फीसदी रहा है। इसे विद्यार्थी ऑनलाइन देख सकते हैं, बुधवार को परिणाम विद्यार्थियों और कॉलेजों के लिए साइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि परीक्षा के साथ ही सभी केंद्रों में यूजी अंतिम वर्ष की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया था। इसी के चलते एक माह में विवि परीक्षा परिणाम घोषित कर पाया। उन्होंने कहा कि बीकॉम और बीए अंतिम वर्ष का परिणाम भी जल्द ही घोषित कर दिया जाएगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.