17 सितंबर को 43 स्थानों पर लगाए जाएंगे कोरोना रोधी टीके

हमीरपुर 16 सितंबर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि शुक्रवार 17 सितंबर को जिला में 43 टीकाकरण केंद्रों पर कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर, नागरिक अस्पताल नादौन, पीएचसी सेरा, धनेटा, चौड़ू, स्वास्थ्य उपकेंद्र झलाण, मझियार, नागरिक अस्पताल बड़सर, सीएचसी बिझड़ी, पीएचसी भोटा, बड़ाग्रां, चकमोह, गारली, ननावां, स्वास्थ्य उपकेंद्र तलकार, नागरिक अस्पताल टौणी देवी, पीएचसी कोट, स्वास्थ्य उपकेंद्र अमरोह, पीएचसी उटपुर, स्वास्थ्य उपकेंद्र दडू़ही, भीड़ा, शहरी क्षेत्र हमीरपुर, नागरिक अस्पताल भोरंज, पीएचसी जाहू, भरेड़ी, कड़ोहता, स्वास्थ्य उपकेंद्र उखली, लुददर महादेव, बुमाणा, चंदरूही, जीएडी लदरौर, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र समीरपुर, स्वास्थ्य उपकेंद्र चौकी कनकरी, नागरिक अस्पताल सुजानपुर, पीएचसी जंगलबैरी, गुब्बर, स्वास्थ्य उपकेंद्र भलेठ, बनाल, सीएचसी गलोड़, पीएचसी सलौणी, नालटी, स्वास्थ्य उपकेंद्र पालवीं और सदोह में शुक्रवार को कोरोना रोधी टीके लगाए जाएंगे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लोगों से अपनी नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर कोरोना रोधी वैक्सीन की डोज लगवाने की अपील की है। उन्होंने इस दौरान लोगों से कोरोना संबंधी सभी नियमों एवं सावधानियों की अनुपालना का आग्रह भी किया है। डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को खांसी, बुखार और अन्य लक्षण सामने आते हैं तो वह तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपनी जांच करवाए, ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
-0-

Get real time updates directly on you device, subscribe now.