देश आज

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा के सत्र में भाग लेने के लिए चार दिवसीय अमरीका यात्रा पर रवाना।
  • प्रधानमंत्री ने कहा, यह यात्रा अमरीका और कूटनीतिक भागीदारों के साथ व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को सुदृढ करने के लिए है।
  • संयुक्त राष्ट्र महासभा का 76वां सत्र न्यूयॉर्क में चल रहा है।
  • स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड महामारी को देखते हुए त्योहारों के दौरान लोगों से सावधानी बरतने की अपील की।
  • भारत ने कोविड टीकाकरण अभियान के अन्‍तर्गत 83 करोड़ का आंकड़ा पार कर एक और मील का पत्थर पार किया।
  • केंद्र सरकार ने उच्‍चतम न्‍यायालय को बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कोविड -19 से मरने वालों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की अनुशंसा की है।
  • रिजर्व बैंक के गर्वनर शक्तिकांत दास ने कहा – ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि विश्‍व कोराना महामारी से उबर रहा है।
  • भारत आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पहली भारत-यूनाइटेड किंगडम कांसुलर डायलॉग की मेजबानी कर रहा है।
  • आईपीएल क्रिकेट में दुबई में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच चल रहा है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.