लद्दाख के तुरतुक सेक्टर में आज एक हादसे में भारतीय सेना के कम से कम 7 जवान शहीद

नई दिल्ली। लद्दाख के तुरतुक सेक्टर में आज एक हादसे में भारतीय सेना के कम से कम 7 जवानों की जान चली गई है। जबकि 19 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। सेना के सूत्रों ने बताया कि घायलों को बेहतर मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. घायल सैनिकों को वायुसेना की मदद से चंडीमंदिर कमांड अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, भारतीय सेना के वाहन में कुल 26 जवान मौजूद थेये वाहन परतापुर से सब-सेक्टर हनीफ की तरफ जा रहा था. इसी दौरान गुरुवार को इसके श्योक नदी में गिर जाने से सात जवानों की मौत हो गई. सूत्रों ने बताया कि ये हादसा वाहन के सड़क से फिसल जाने के कारण हुआ है। वाहन सड़क से फिसलकर तकरीबन 50 से 60 फीट नीचे श्योक नदी में जा गिरा. घटना के बाद सभी 26 जवानों को अस्पताल ले जाया गया, जहां 7 जवानों की मौत की पुष्टी हुई, जबकि बाकी सैनिकों का इलाज किया जा रहा है।

थल सेना के अधिकारियों ने बताया कि लेह जिले के नुब्रा क्षेत्र में थोइसे से करीब 25 किमी दूर स्थित तुकतुक सेक्टर में सुबह करीब 9 बजे यह दुर्घटना हुई. अधिकारी ने बताया कि 26 सैनिकों के एक दल को लेकर वाहन परतापुर ट्रांजिट कैम्प से हनीफ सब-सेक्टर में स्थित एक फॉरवर्ड एरिया जा रहा था, इसी दौरान ये हादसा हुआ. अधिकारियों ने कहा कि तेजी से बचाव अभियान चलाया गया और सभी सैनिकों को परतापुर स्थित सेना के अस्पताल में पहुंचाया गया। एक अधिकारी ने बताया, ‘अब तक सात सैनिकों को मृत घोषित किया गया है. जबकि अन्य को गंभीर चोटें भी आईं हैं.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.